पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (फोटो सोर्स-@TheRealPCBMedia)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान की टीम को इस वक्त काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौजूदा वक्त में पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है। इस दौरान उसे पहले टी20 सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अब तीन मैचों की टीम वनडे सीरीज का पहला मैच भी वो हार चुकी है। पहले मैच में न्यूजीलैंज की टीम ने पाकिस्तान को 73 रन के बड़े अंतर के साथ मात दी। फिलहाल पाकिस्तान सीरीज में 1-0 से पीछे हो गई है। इन सब के बाद अब पाकिस्तान के सामने एक और नई मुसीबत सामने आ गई है।
दूसरे वनडे में पाकिस्तान की टीम यदि हार जाती है तो ऐसे में सीरीज से हाथ धो बैठेगी। इस मैच में उनके लिए एक और नई मुसीबत सामने आ गई है। दरअसल, पाकिस्तान के ताबड़तोड़ बल्लेबाज उस्मान खान दूसरे मैच से बाहर हो गए हैं। खुद उनके क्रिकेट बोर्ड ने इसके बारे में जानकारी दी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि उस्मान खान हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से दूसरे मैच से बाहर हो रहे हैं। बता दें कि उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में फिल्डिंग करते वक्त चोट लग गई थी। उस्मान खान पाकिस्तान के लिए बतौर ओपरन बल्लेबाज खेलते हैं। फिलहाल चोट की वजह से अब वो दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे। अब देखना होगा कि प्लेइंग इलेवन में उस्मान खान की जगह कौन लेता है।
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, इरफान खान, अबरार अहमद, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, आकिफ जावेद, मोहम्मद अली, सुफियान मुकीम, हारिस रऊफ, उस्मान खान।
उस्मान खान ने पाकिस्तान के लिए अपने वनडे करियर की शुरुआत इसी सीरीज से की थी। उन्होंने अपने पहले इंटरनेशनल वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 गेंदों में 39 रन की छोटी पारी खेली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे वनडे में उस्मान की इमाम उल हक को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है।