प्रो कबड्डी लीग (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने टूर्नामेंट के 11वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस सीजन की शुरूआत 18 अक्टूबर से होने वाली है। साथ ही जानकारी मिली है कि यह टूर्नामेंट का आयोजन तीन शहरों में किया जाएगा।
प्रो कबड्डी लीग पहला मुकाबला 18 अक्टूबर को हैदराबाद में होगा। इसके बाद इसका कारवां 10 नवंबर को नोएडा और फिर तीन दिसंबर को पुणे पहुंचेगा। प्ले ऑफ मुकाबलों की तारीखों और स्थल की घोषणा बाद में की जायेगी।
पीकेएल के लीग आयुक्त अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘‘हमें पीकेएल के 11वें सत्र की शुरुआत की तारीख और स्थानों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। 10 सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन करने के बाद पीकेएल का 11वां सत्र लीग की लगातार बढ़ती लोकप्रियता में एक नया मील का पत्थर साबित होगा।”
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश से मिली शर्मनाक हार के बाद शान मसूद ने दिए अजीबोगरीब बयान, बताया शिकस्त की क्या रही वजह
उन्होंने कहा, ‘‘इससे भारत और दुनिया भर में अन्य जगहों पर कबड्डी के विकास को मजबूती मिलेगी।” पुणेरी पलटन इस लीग की गत चैम्पियन है। पिछले महीने आयोजित हुई खिलाड़ियों की नीलामी में रिकॉर्ड आठ खिलाड़ियों के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगी थी।
जानकारी के लिए बता दें कि 15 और 16 अगस्त को मुंबई में PKL 11 के ऑक्शन का आयोजन किया गया था। इस ऑक्शन में 500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस ऑक्शन में सचिन तंवर खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें तमिल थलाइवाज ने 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं उनके अलावा मोहम्मदरेजा शादलू, गुमान सिंह, पवन कुमार सेहरावत, मनिंदर सिंह, अजिंक्य पवार, भरत हूडा और सुनील कुमार को भी एक करोड़ से ऊपर में खरीदा गया।
यह भी पढ़ें- पेरिस पैरालंपिक: तीरंदाज पूजा जटियां ने क्वार्टर फाइनल में की एंट्री, तुर्की की खिलाड़ी को दी करारी शिकस्त
प्रो कबड्डी लीग के 11वां सीजन का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर होगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)