सोनम यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
Delhi Police Constable Sonika Yadav: दिल्ली पुलिस की 31 वर्षीय कॉन्स्टेबल सोनिका यादव ने यह साबित कर दिया है कि मातृत्व कभी रुकावट नहीं, बल्कि सबसे बड़ी ताकत है। ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2025-26 में उन्होंने 145 किलो वजन उठाकर सबको हैरान कर दिया। खास बात यह रही कि यह उपलब्धि उन्होंने अपने गर्भावस्था के सातवें महीने में हासिल की। मंच पर जब सोनिका ने यह कारनामा किया, तो वहां मौजूद हर व्यक्ति उनकी हिम्मत और जज्बे का कायल हो गया।
सोनिका ने ये कारनामा करने के बाद कहा है कि “मैं चाहती हूं कि लोग प्रेग्नेंसी को बीमारी की तरह न देखें। अगर सही मार्गदर्शन और आत्मविश्वास हो, तो महिलाएं फिटनेस और अपने सपनों दोनों को साथ निभा सकती हैं।” उनका यह संदेश आज देशभर की महिलाओं को नई दिशा दे रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान ही लोग उनकी हौसला-अफजाई करने लगे थे, लेकिन जब उन्होंने मंच पर वजन उठाया, तो हर किसी की आंखों में गर्व और सम्मान झलकने लगा।
सोनिका की यह सफलता एक दिन में नहीं बनी। उन्होंने 2023 में पावरलिफ्टिंग की शुरुआत की थी। उस समय उन्होंने ग्लोबल एथलीट्स से ऑनलाइन ट्रेनिंग ली और एक्सपर्ट सुपरविजन में खुद को तैयार किया। मेहनत और अनुशासन ने उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। परिणामस्वरूप, उन्होंने इस प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने और दिल्ली पुलिस दोनों का नाम रोशन किया।
🏋️♀️Defying limits, redefining strength💪 W/Ct. Sonika of @DcpNorthDelhi clinched Bronze medal at the All India Police Weightlifting Cluster 2025-26, Amravati (A.P.), lifting a total of 350 kg in 84+ kg category — while 7 months pregnant! True embodiment of strength, courage &… pic.twitter.com/F9jqYdXAFB — Delhi Police (@DelhiPolice) October 24, 2025
दिल्ली पुलिस की यह जांबाज कॉन्स्टेबल सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, एक जिम्मेदार अधिकारी भी हैं। वह कम्युनिटी पुलिसिंग सेल में अपनी सेवाएं दे रही हैं और साथ ही रोजाना फिटनेस की ट्रेनिंग भी जारी रखती हैं। उनका कहना है कि “महिला होने का मतलब सिर्फ जिम्मेदारियां निभाना नहीं, बल्कि अपनी सीमाओं को चुनौती देना भी है।” प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने वर्कआउट नहीं छोड़ा और हर दिन खुद को प्रेरित करती रहीं।
ये भी पढ़ें: गुकेश ने गुपचुप तरीके से लिया बदला, उसी नाकामुरा को चटाई धूल जिसने फेंका था उनका मोहरा
सोनिका ने बताया कि जब उन्होंने इंटरनेट पर खोज की, तो उन्हें पता चला कि लूसी मार्टिन्स नाम की एक महिला ने भी गर्भावस्था के दौरान वेटलिफ्टिंग की थी। इससे उन्हें प्रेरणा मिली और उन्होंने इंस्टाग्राम पर लूसी से संपर्क कर ट्रेनिंग के लिए सलाह ली। आज सोनिका खुद लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।