स्मृति मंधाना को प्रमोज करते पलाश।
Palash Muchhal Proposed To Smriti Mandhana: क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस बीच उनका बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा। वीडियो में पलाश महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति की आंखों पर पट्टी बांध कर स्टेडियम में लेकर जा रहे हैं। फिर घुटने पर बैठकर उनको प्रपोज किया। इसके बाद रिंग पहनाई। पलाश ने स्मृति मंधाना को डीवाई पाटिल स्टेडियम में प्रपोज किया, जहां महिला टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था।
पलाश द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में पलाश द्वारा प्रपोज किए जाने पर मंधाना उन्हें शादी के लिए हां कह देती हैं। उनके हां कहते ही पलाश उन्हें लगे लगा लेते हैं। दोनों इस मौके को खास तरीके सेलीब्रेट करते हैं। वीडियो में दिख रहा कि पलाश की बहन पलक मुच्छल भी वहां मौजूद हैं। वो इस खास मौके पर दोनों के साथ खुशियां मनाती नजर आती हैं। पलाश के कुछ दोस्त भी डांस करके मौके को सेलीब्रेट करते दिख रहे हैं।
स्मृति और पलाश 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। स्मृति की हल्दी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को इस जोड़ी को बधाई पत्र लिखकर नव जीवन की शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा स्मृति ने भी सोशल मीडिया पर फैंस और फॉलोअर्स को एक मजेदार रील के जरिए यह खबर दी। इस रील में उनकी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम की साथी जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव के साथ और भी लोग थे। बाएं हाथ की ओपनर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में अपनी सगाई की अंगूठी भी दिखाई।
यह भी पढ़ें: खूबसूरत कवर ड्राइव और मधुर म्यूजिकल सिम्फनी…PM मोदी ने मंधाना और मुच्छल को दी शादी की बधाई
साल 2019 से स्मृति मंधाना म्यूजिक कंपोजर और फिल्म मेकर पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं। पलाश मुच्छल ने 2014 में रिलीज हुई फिल्म ढिश्कियाऊं से डेब्यू किया था। उन्होंने भूतनाथ रिटर्न्स में भी म्यूजिक दिया था। उनका फेमस गाना पार्टी तो बनती है काफी पॉपुलर है। तू ही है आशिकी गाना भी फैंस को काफी पसंद है। गाने कंपोज करने के अलावा पलाश ने आशुतोष गोवारिकर की फिल्म खेले हम जी जीन से में झुनकू का किरदार निभाया है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण भी थे। पलाश के अलावा उनकी बहन पलक भी बॉलीवुड में हैं। उन्होंने सलमान खान की किक के अलावा कई हिट फिल्मो में आवाज दी है।