स्मृति मंधाना, पलाश मुच्छल और पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi congratulates Smriti Mandhana and Palash Muchhal on their Wedding: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना जीवन के नए सफर की शुरुआत करने जा रही हैं। 23 नवंबर को वह मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल के संग शादी के बंधन में बंधेंगी। शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है और परिवारों में खुशी का माहौल है।
इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक भावुक संदेश भेजते हुए दोनों परिवारों को बधाई दी। PM ने अपने पत्र में लिखा कि स्मृति और पलाश का विवाह एक नए अध्याय की शुरुआत है, जहां दोनों हाथों में हाथ डालकर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने दुआ दी कि यह रिश्ता भरोसे, समझ और परस्पर सम्मान की मजबूत नींव पर खड़ा रहे।
प्रधानमंत्री ने लिखा कि दोनों के सपने एक-दूसरे से जुड़ें और यह बंधन उन्हें खुशी, शांति और संतुलन से भरे भविष्य की ओर ले जाए। पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि स्मृति का शानदार कवर ड्राइव और पलाश की मधुर संगीत प्रतिभा मिलकर एक बेहतरीन जोड़ी बनाते हैं।
PM मोदी ने मजाकिया अंदाज़ में यह भी जिक्र किया कि शादी के जश्न में “टीम ग्रूम vs टीम ब्राइड” के बीच क्रिकेट मैच भी तय है। उन्होंने कामना की कि मैदान में चाहे जो जीते, लेकिन जिंदगी के खेल में यह जोड़ी हमेशा जीत हासिल करे।
A Special Wish from Prime Minister Narendra Modi to Smriti Mandhana & Palaash for their marriage. ❤️ pic.twitter.com/9LMQ4vZuld — Johns. (@CricCrazyJohns) November 21, 2025
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल कई वर्षों से एक-दूसरे को जानते और समझते रहे हैं। दोनों के रिश्ते की चर्चा पहले भी होती रही, लेकिन उन्होंने कभी इसे जल्दी सार्वजनिक नहीं किया। माना जा रहा है कि स्मृति ने अपने करियर की एक बड़ी उपलब्धि महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की जीत के बाद जीवन के इस बड़े कदम का फैसला लिया। 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने पहला महिला विश्व कप खिताब जीता था। इस जीत में स्मृति मंधाना का योगदान बेहद अहम था। टीम के विश्व विजेता बनने के बाद ही शादी की तारीख भी तय की गई।
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 की आखिरी तैयारी! सूर्या और दुबे इस बड़े टूर्नामेंट में करेंगे प्रैक्टिस, हुआ ऐलान
मंधाना और मुच्छल की शादी बेहद भव्य होने की उम्मीद है। क्रिकेट जगत, फिल्म इंडस्ट्री, राजनीति और बिजनेस की कई नामी हस्तियां इस समारोह में शामिल हो सकती हैं। दोनों परिवारों में तैयारियां ज़ोरों पर हैं और प्रशंसक भी इस जोड़ी के नए सफर को लेकर उत्साहित हैं।