रियान पराग (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज 18वें संस्करण का छठा मैच खेला जा रहा है। ये मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) राजस्था रॉयल्स (RR) के बीच बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में हो रहा है। इस मैच में केकेआर के कप्तान अंजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पिछले साल की आईपीएल चैंपियन टीम के लिए इस साल की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। आईपीएल 2025 में अपने पहले ही मैच केकेआर को आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने एक ऐसा फैसला लिया जिसके बाद सभी लोग हैरान हो गए।
कप्तान रियान पराग ने बीच मैदान पर ऐसा फैसला कर दिया, जो ना ही काम आया और उल्टा नुकसान ज्यादा हुआ। रियान के इस फैसले के बाद लोग सोशल मीडिया में उनकी कप्तान पर सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि संजू सैमसन पूरी तरह से फिट नहीं है। ये ही कारण है कि वो इस साल अब तक राजस्थान के हुए मैचों में कप्तानी नहीं कर रहे हैं।
राजस्थान बनाम कोलकाता के मुकाबले में केकेआर के गेंदबाजों ने समय-समय पर आरआर के बल्लेबाजों को आउट कर दिया। जिसके बाद नतीजा ये हुआ कि राजस्थान की टीम को बल्लेबाजी के तौर पर एक इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बल्लेबाज को उतारना पड़ा। जैसा कि पहले से ही तय था कि संजू सैमसन इस मैच में फिल्डिंग के लिए नहीं आएंगे।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उम्मीद थी कि राजस्थान की टीम बाद में एक इंपैक्ट गेंदबाज को मैदान पर उतारेगी। लेकिन ज्यादा विकेट गिरने के चक्कर में आरआर ने बल्लेबाज को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतार दिया। राजस्थान को उम्मीद थी कि शुभम दुबे कुछ रन बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुभम दुबे मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फैंस रियान पराग के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं।