अवनि लेखरा और सिद्धार्थ बाबू (सौजन्यः सोशल मीडिया)
शेटराउ: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वालीं स्टार निशानेबाज अवनि लेखरा दूसरा मेडल जीतने से चूक गईं। वह पैरालंपिक खेलों की मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन (एसएच1) स्पर्धा में 11वें स्थान पर रहीं। साथ ही सिद्धार्थ बाबू के हाख भी निराशा लगी है। वह इस स्पर्धा में 28वें स्थान पर रहे। इस तरह से दोनों खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।
अवनि 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के अपने प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाई और अच्छी शुरुआत के बावजूद 628.8 अंक के कुल स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही। सिद्धार्थ ने 628.3 का स्कोर किया।
🇮🇳 Result Update: #ParaShooting Mixed 10m Air Rifle Prone SH1 Qualification👇
Avani Lekhara & Sidhartha Babu crash out from Mixed 10m Air Rifle Prone SH1 event 💔
While Avani, who won Gold earlier this week, finished 11th with a score of 632.8. Sidhartha, finished 28th with… pic.twitter.com/PeKRNWZYwQ
— SAI Media (@Media_SAI) September 1, 2024
अवनि के छह सीरीज में अंकों का क्रम 105.7, 106.0, 104.1, 106.0, 104.8, 106.2, जबकि सिद्धार्थ का स्कोर 104.6, 103.8, 105.7, 104.9, 103.6, 105.7 रहा। अवनि ने शुक्रवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।
यह भी पढ़ें- बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली और मनदीप कौर के हाथ लगी निराशा, पेरिस पैरालंपिक से हुए बाहर
वह लगातार दो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थी। उन्होंने विश्व रिकॉर्ड के साथ अपने खिताब का बचाव किया था। एसएच1 में खिलाड़ी बिना किसी मुश्किल के बंदूक पकड़ सकते हैं तथा खड़े होकर या बैठकर निशाना लगा सकते हैं।
भारत अब पेरिस पैरालंपिक के अंक-तालिका में 22वें स्थान पर आ गया है। शनिवार को भारत 17वें स्थान पर था। अंक तालिका में 42 पदक के साथ चाइना पहले स्थान पर है। ग्रेट ब्रिटेन 25 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पास 5 पदक हो गए हैं। जिसमें 1 स्वर्ण पदक 1 रजत और 3 कांस्य हैं। शुक्रवार को अवनि लेखारा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता था। मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल नाम किया था। प्रीति पाल ने भी कांस्य पदक जीता। जबकि शनिवार को रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल एसएस-1 स्पर्धा में भारत को कांस्य पदक दिलाया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)