ऋषभ पंत (फोटो- सोशल मीडिया)
खेल जगत में इस वक्त विंबलडन 2025 की खूब चर्चा हो रही है। इस टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक स्टार्स दर्शक के रूप में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, कुछ भारतीय स्टार भी टेनिस के इस टूर्नामेंट के मुकाबलों में देखे गए। इस दौरान विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा को देखा गया। इस लिस्ट में अब टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी नाम जुड़ गया है।
लॉर्ड्स में 10 जुलाई को होने वाले मुकाबले से पहले पंत जैनिक सिनर और ग्रिगोर दिमित्रोव का मैच देखने के लिए पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने विंबलडन 2025 के टूर्नामेंट और उसमें प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों पर बात की। इस दौरान पंत ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए बताया कि इस साल कौन खिलाड़ी खिताब को अपने नाम कर सकता है।
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए ऋषभ पंत ने विंबलडन 2025 के विजेता की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि मुझे अल्काराज को सपोर्ट करना चाहिए। मुझे लगता है कि वो विंबलडन टाइटल जीतने जा रहे हैं और ये मेरे द्वारा की गई भविष्यवाणी है। बाकी तो जो भी अच्छा खेलेगा वो ही खिताब को अपने नाम करेगा। मेरा मानना है कि जोकोविच निश्चित रूप से मेरे शॉट्स जीत सकते हैं।
इसके आगे पंत ने कहा कि मैं पहली बार इसके टूर्नामेंट में आया हूं और यहां आकर निश्चित रूप से मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। इससे पहले मुझे रोजर फेडरर काफी पसंद थे। उनका बैकहैंड मुझे काफी पसंद है। उनकी ये चीज मुझे हमेशा प्रेरित करती है।
MR BOX OFFICE RISHABH PANT INTERVIEW AT THE WIMBLEDON. 🐐 pic.twitter.com/VtwFUDC1MH
— RP17 Gang™ (@RP17Gang) July 8, 2025
पंत ने स्टार खिलाड़ी अल्काराज पर बात करते हुए कहा है कि ये खेल जिस तरह से विकसित हो रहा है उसमें जोकोविच कमाल के हैं, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा सिनर और अल्काराज हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि निक किर्गियोस करिश्मा हैं और मुझे लगता है कि वह एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें मैं वास्तव में देखना पसंद करता। उनका खेल कमाल का था।
ये भी पढ़ें: HCA चीफ ने मांगा था ‘फेवर’, काव्या मारन ने कर दी शिकायत, अब गिरफ्तार हुए मुखिया
इससे पहले विराट कोहली भी विंबलडन 2025 में नोवाक जोकोविच के मुकाबले के दौरान पहुंचे थे। इस मैच में वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आए थे। उस मुकाबलों को नोवाक जोकोविच ने जीता था। जिसके बाद कोहली ने उनके खेल की प्रशंसा करते हुए इंस्टाग्राम में पोस्ट किया था।