ऋषभ पंत (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इस साल ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे कप्तान बने। उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स की फ्रेंचाईजी ने करीब 27 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन इससे पहले किसी को भी अंदाजा नहीं था कि ऋषभ पंत को कोई भी टीम इतने रुपये देकर खरीदेगा।
मेगा ऑक्शन में भी किसी को पता नहीं था कि पंत के लिए इतने ज्यादा रुपये की बोली लगेगी। इस दौरान पंत के नाम की जब बोली लगी तो कुछ ही देर में रकम 20 करोड़ से उपर चली गई। आखिरकार ये बोली 27 करोड़ पर जाकर रुकी। पंत इसके साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए।
लेकिन अब तक ऋषभ पंत अपनी कीमत की सही परिणाम नहीं दे पाए हैं। अब फैंस को इस बात का डर है कि कही वो अपने घर में टीम ने खुद की बेइज्जती ना कर दें। बता दें कि इससे पहले पंत दिल्ली की टीम के कप्तान थे। लेकिन वो वंहा भी कप्तान के तौर पर कुछ खास नही कर पाए हैं। ठीक ऐसा ही आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान के तौर पर उन्होंने किया है।
इस सीजन के पहले ही मैच में पंत शून्य के स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल का एक आसान सा स्टंप भी मिस कर दिया। वहीं दूसरे मैच में ऋषभ पंत के बल्ले से केवल 15 रन निकले। अब लखनऊ के फैंस को उनसे कुछ बेहतरीन पारियों की उम्मीद है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हांलाकि लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अब तक एक मैच में जीती भी है, लेकिन उस मैच में कप्तान के रूप में ऋषभ पंत का योगदान ना के बराबर था। इन सब के बाद अब आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम तीसरा मैच अपने होम ग्राउंड में खेलने जा रही है। यह मैच उनको पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना होगा। इस मैच में पंत को खुद का टीम के सही प्रदर्शन पर ध्यान देना ही होगा।