रिकी पोंटिंग (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: मौजूदा वक्त में रोहित शर्मा का नाम भारत ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के सफलतम कप्तानों में गिना जाता है। रोहित शर्मा ने अब तक भारतीय टीम के लिए ICC की 4 ट्रॉफी भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर जीती हैं। ऐसे में कई लोगों का मानना था कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। लेकिन चैंपियन ट्रॉफी 2025 की जीत के बाद जब मीडियाकर्मियों ने रोहित से संन्यास के बारे में पूछा तो उन्होंने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया कि- जो चल रहा है वो चलेगा।
रोहित के इस जबाव के बाद उनके आलोचकों का मूंह बंद हो गया। लेकिन अब इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान व बल्लेबाज रिकी पोटिंग का एक बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें वो रोहित शर्मा के के संन्यास न लेने के पीछे का कारण बता रहे हैं। रिकी पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में दिए गए बयान में रोहित को लेकर कहा कि जब कोई अपने करियर के इस पढ़ाव पर होता है हर कोई उसके रिटायरमेंट का इंतजार कर रहा होता है। मुझे समझ में नहीं आता है कि ऐसा क्यों होता है। वो भी तब जब कोई खिलाड़ी अपने करियर में अच्छा खेल रहा हो।
रोहित शर्मा (सोर्स- सोशल मीडिया)
इसके आगे पोंटिंग ने कहा- रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि रोहित ऐसे सवालों को खुद ही खत्म करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसी बल्लेबाजी करके वो कह रहे थे कि अभी मैं शानदार बल्लेबाजी कर सकता हूं। मुझे लगता है कि रोहित को टीम की कप्तानी करने में मजा आ रहा है। जिसका सीधा मतलब हुआ कि रोहित के मन में अब 2027 में होने वाले वनडे विश्वकप में टीम की कप्तानी करना है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हाल के कुछ महीनों से हर जगह कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास की खबरों से बाजार गर्म था। इससे पहले उन्होंने टी20 विश्वकप जीतने के बाद संन्यास ले लिया था। ऐसे में कई लोगों का मानना था कि रोहित चैंपियन ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। फिर चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में जीत के बाद मीडियाकर्मियों ने रोहित शर्मा से उनके संन्यास के बारे में पूछ ही लिया। इसके जवाब में रोहित ने कहा कि वो संन्यास नहीं ले रहे हैं। जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा। इसके बारे में कोई अफवाह न फैलाए।