राहुल गांधी भारत की चैंपियन प्लाइंड विमेंस टीम से मिलते हुए (फोटो-@RahulGandhi)
Rahul Gandhi met Womens Blind Team: नई दिल्ली स्थित 10 जनपथ बुधवार को एक खास पल का गवाह बना, जब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 जीतने वाली भारतीय महिला टीम से मुलाकात की। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुए इस सम्मान समारोह में राहुल गांधी ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए उनकी मेहनत, लगन और जज़्बे की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि टीम की अनुशासन, धैर्य और खेल भावना पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर भी विजेता टीम की सराहना की। उन्होंने लिखा कि भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम की मेजबानी करना उनके लिए सम्मान की बात है। राहुल ने टीम की ऐतिहासिक जीत को साहस और अनंत संभावनाओं का संदेश बताया। उन्होंने खिलाड़ियों की अदम्य इच्छाशक्ति और संघर्ष भावना को देश की प्रेरणा करार देते हुए कहा कि भारत को अपनी इन बेटियों पर गर्व है।
Today, had the honour of hosting the Indian Blind Women’s Cricket Team, the proud winners of the inaugural T20 World Cup, in New Delhi. Their historic victory is a powerful message of courage and possibilities. Their grit, discipline and extraordinary spirit are an inspiration… pic.twitter.com/wIDC982r0c — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 26, 2025
भारत ने रविवार को कोलंबो में खेले गए फाइनल मुकाबले में नेपाल को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता। फाइनल में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 114 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 12.1 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया। टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया।
पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया। टीम इंडिया ने अपने सभी सात मुकाबलों में जीत दर्ज की। इस दौरान टीम ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, पाकिस्तान, अमेरिका और नेपाल जैसे विपक्षियों को आसानी से मात दी। सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। हर मैच में खिलाड़ियों ने जिस तरह का आत्मविश्वास और संयम दिखाया, उसने टीम को अजेय चैंपियन बना दिया।
ये भी पढें: PM मोदी करें विराट कोहली को फोन…गुवाहाटी टेस्ट में भारत की हार के बाद पाकिस्तान से उठी बड़ी मांग
ब्लाइंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2025 में यह जीत भारतीय खेल इतिहास में खास दर्ज हो गई है। टीम की उपलब्धि ने देश भर में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ा दी है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए यह साफ है कि भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट अब दुनिया में एक मजबूत पहचान बना चुकी है। राहुल गांधी की मेजबानी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उनकी मेहनत को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाया।