मनीष नरवाल (सौजन्यः एक्स)
पेरिस: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के खिलाड़ी कमाल कर रहे हैं। भारत को आज चौथा मेडल मिल गया है। मनीष नरवाल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 P1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 कैटेगरी में रजत पदक जीता है। हालांकि वह टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके थे। लेकिन पेरिस में वह 2.5 अंक के अंतर से दूसरा गोल्ड जीतने से चूक गए।
इस इस स्पर्धा में दक्षिण कोरिया के जो जोंगडू ने स्वर्ण पदक जीता। जबकि चीन के यांग चाओ के खाते में ब्रॉन्ज मेडल आया है। मनीष नरवाल ने रजत पदक जीतने से गोल्ड के लिए दक्षिण कोरिया के जो जोंगडू को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में वह पिछड़ गए।
#SAIExclusive: #ParaShooting🔫 sensation, Manish Narwal
In a special interaction with SAI, the #Tokyo2020 #Paralympics #Gold medallist revealed how PM Modi motivated the entire Indian contingent.
Tune in NOW🔊 and listen to Manish as he prepares for the 10m Air Rifle SH1 finals… pic.twitter.com/QrgoqLOXuo
— SAI Media (@Media_SAI) August 30, 2024
बता दें कि नरवाल फरीदाबाद के रहने वाले हैं, जो कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में पदक जीत चुके हैं। वहीं इस स्पर्धा में भारत के रूद्रांक्ष खंडेलवाल फाइनल में जगह नहीं बना सके और 561 स्कोर करके नौवे स्थान पर रहे।
ज्ञात दो कि एसएच 1 वर्ग में खिलाड़ी बिना किसी दिक्कत के पिस्टल उठा सकते हैं और व्हीलचेयर या चेयर पर से खड़े होकर या बैठकर निशाना लगाते हैं।
यह भी पढ़ें- पेरिस पैरालंपिक: भारत के लिए प्रीति पाल ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, ट्रैक इवेंट में पदक जीतने वाली बनीं पहली भारतीय
जानकारी के लिए बता दें कि अब तक भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में चार पदक जीते हैं। जहां भारत की स्टार निशानेबाज अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में भारत को पेरिस में पहला गोल्ड दिला दिया है। इसी मुकाबले में मोना अग्रवाल ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता। जबकि अब प्रीति ने टी35 वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके बाद P1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 कैटेगरी में मनीष नरवाल ने रजत पदक जीता है।