पेरिस पैरालंपिक (सौजन्य-एक्स)
पेरिस: पेरिस पैरालंपिक 2024 की भव्य शुरूआत हो चुकी है। ओपनिंग सेरेमनी के बाद से पहले ही दिन आज से भारत की टीम एक्शन में आ जाएगी। 29 अगस्त से भारत का अपना अभियान की शुरूआत करने जा रहा है। जहां आज पहले दिन पैरा बैडमिंटन पैरा तैराकी के साथ अन्य खेलों में भारत के एथलीट्स एक्शन में दिखाई देंगे।
आज पहले दिन भारतीय पैरा एथलीट पैरा बैडमिंटन, पैरा तैराकी, पैरा साइकलिंग के साथ अन्य खेलों में दावेदारी पेश करेंगे। बता दें कि, टोक्यो पैरालंपिक में भारत मेडल टैली में 24वें स्थान पर था। जहां भारत ने कुल 19 मेडल अपने नाम किए थे। इनमें 5 स्वर्ण, 8 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल है। इस बार भारतीय पैरा एथलीट ज्यादा पदकों के लिए पैरालंपिक में अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
मिक्स्ड डबल ग्रुप स्टेज – दोपहर 12:00 बजे।
मेंस सिंगल ग्रुप स्टेज – दोपहर 12:00 बजे।
वुमेंस सिंगल ग्रुप स्टेज – दोपहर 12:00 बजे।
मेंस 50 मीटर फ़्रीस्टाइल S10 – दोपहर 1:00 बजे से।
The day 🗓️ is finally HERE!!
The #ParisParalympics2024 DAY 1⃣ schedule is OUT👇
Check out #TeamIndia's events scheduled for the 1⃣st day & let's get behind the Indian contingent and #Cheer4Bharat🇮🇳 with us🥳👏 pic.twitter.com/2k8igtXqRZ
— SAI Media (@Media_SAI) August 28, 2024
वुमेंस डबल्स – दोपहर 1:30 बजे से।
मेंस डबल्स – दोपहर 1:30 बजे से।
मिक्स्ड डबल्स – दोपहर 1:30 बजे से।
वुमेंस K44-47 किग्रा – दोपहर 1:30 बजे से।
वुमेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग – दोपहर 2:30 बजे।
मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH2 प्री-इवेंट ट्रेनिंग – शाम 4:00 बजे।
मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 प्री-इवेंट ट्रेनिंग – शाम 5:45 बजे।
वुमेंस सी1-3 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट क्वालीफाइंग – शाम 4:25 बजे।
वुमेंस इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड – शाम 4:30 बजे।
मेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड – शाम 4:30 बजे।
मेंस इंडिविजुअल कंपाउंड ओपन रैंकिंग राउंड – रात 8:30 बजे।
वुमेंस इंडिविजुअल रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड – रात 8:30 बजे।