स्वप्निल कुसाले (सौजन्यः एक्स)
पेरिस: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के निशानेबाजों ने कमाल कर दिखाया है। भारत के शूटर स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसी के साथ भारत का यह तीसरा मेडल है। ऐसा पहली बार हुआ है जब निशानेबाजी से भारत को तीन मेडल मिले हैं। स्वप्निल से पहले मनु भाकर ने एक कांस्य पदक जीता था, जबकि मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने साथ मिलकर भी एक ब्रॉन्ज मेडल जीता।
स्वप्निल कुसाले ने मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने 451.4 प्वॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। साथ ही पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता। ऐसा करके स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया है। हालांकि इस मैच में चीन ने बाजी मारकर गोल्ड जीता।
Third BRONZE 🥉 For INDIA 🇮🇳
Swapnil Kusale finishes 3rd in the Men’s 50m Rifle 3P Final.#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #Shooting @mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India@Media_SAI @AkashvaniAIR @DDIndialive @DDNational @DDNewslive @IndiaSports @KusaleSwapnil pic.twitter.com/Bxzo7aqSpS
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 1, 2024
महाराष्ट्र के कोल्हापुर के कंबलवाड़ी गांव से ताल्लुक रखने वाले 29 वर्ष के कुसाले ने पहली बार ओलंपिक में खेलते हुए पहला पदक जीता। कुसाले 2015 से मध्य रेलवे में काम करते थे। उनके पिता और भाई जिला स्कूल में शिक्षक हैं और मां गांव की सरपंच हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वप्निल कुसाले को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। पीएम मोदी ने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा- ”असाधारण प्रदर्शन! #ParisOlympics2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनका प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बेहतरीन लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। हर भारतीय खुशी से भर गया है।”
यह भी पढ़ें- हर एथलीट के लिए प्रेरणादायक बने हैं नीरज : प्रवीण चित्रावेल
जानकारी के लिए बता दें कि पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक हासिल किया है। भारत का मौजूदा ओलंपिक खेलों में यह तीसरा मेडल है, जो निशानेबाजी से ही आया है।