नीरज चोपड़ा (सौजन्यः एक्स)
पेरिस: भारत के गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार शुरुआत की है। उन्होंने अपना पहला थ्रो ही फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पहले ही प्रयास में उन्होंने 89.34 मीटर का थ्रो किया, जो उनका इस सीजन का बेस्ट थ्रो है। ऐसे में अब भारत को उनसे मेडल जीतने की उम्मीद काफी बढ़ गई है।
आपको बता दें कि पुरुषों के भाला फेंक प्रतियोगिता के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे। जिसमें उन्होंने पहले ही प्रयास में अपना जोर दिखा दिया और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। नीरज चोपड़ा से देश को एक और मेडल की उम्मीद है।
Neeraj Chopra🇮🇳 Qualify for the Finals 😍
First throw – 89.34m ✅#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #Athletics #NeerajChopra@mansukhmandviya @MIB_India @PIB_India @IndiaSports @Media_SAI @AkashvaniAIR @DDNational @DDIndialive @DDNewslive @afiindia @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/ILmFXavDgG
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 6, 2024
नीरज चोपड़ा का यह इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। क्वालिफिकेशन राउंड की बात की जाए तो इसमें जो भी एथलीट 84 मीटर का थ्रो कर लेते हैं, उनको सीधे ही फाइनल के लिए क्वालीफाई माना जाता है। नीरज ने इससे कहीं आगे तक भाला फेंक कर अपने इरादे जता दिए हैं।
यह भी पढ़ें- मीराबाई चानू की नजर ऐतिहासिक ओलंपिक पदक पर, 7 अगस्त से शुरू होंगे कार्यक्रम
वहीं नीरज के बाद पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने अपने पहले प्रयास में 86.59 थ्रो किया है। नदीम नीरज के लिए खतरा भी माने जाते हैं। हालांकि नीरज उनसे काफी आगे हैं। उनके अलावा ग्रेनेडियन भाला फेंकने वाले एंडरसन पीटर्स ने भी अपने पहले थ्रो में 88.63 मीटर की दूरी तय कर फाइनल में एंट्री कर ली है। अब भाला फेंक का फाइनल मुकाबला 8 अगस्त को रात 11:50 बजे होगा।
यह भी पढ़ें- कराची से आया भारतीय हॉकी टीम के लिए खास संदेश, विजेता की तरह खेलो और स्वर्ण तुम्हारा है
दूसरी तरफ भारत के किशोर जेना पेरिस ओलंपिक में मेंस जेवलिन इवेंट के क्वालीफिकेशन राउंड में 84 मीटर का आंकड़ा पार नहीं कर पाए, जिसकी वजह से वह फाइनल में जगह नहीं बना पाए। जेना का 80.73 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो रहा, लेकिन क्वालीफाई करने के लिए 84 मीटर का थ्रो होना अनीवार्य है।