पेरिस ओलंपिक 2024 का भारतीय समयानुसार रविवार की रात को भव्य समापन हुआ। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के चीफ थॉमस बाख और आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट समेत कई गेस्ट मौजूद रहे।
पेरिस ओलंपिक
पेरिस ओलंपिक 2024 का भारतीय समयानुसार रविवार की रात को समापन हुआ। इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के चीफ थॉमस बाख और आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट समेत कई गेस्ट मौजूद रहे।
पेरिस ओलंपिक क्लोज के समापन समारोह की शुरुआत फ्रांस की सिंगर जाहो सागजान ने फ्रेंच गाने “Sous le ciel de Paris” के साथ की इसके बाद फ्रांस के स्विमर लियोन माशॉन ओलंपिक के मशाल को उठाकर स्टेडियम तक लाए। फिर फ्रांस का नेशनल एंथम गाया गया।
इसके बाद ओलंपिक में हिस्सा ले रहे देशों के एथलीट्स और उनके ध्वजवाहकों का एक-एक करके स्टेडियम में अपने झंडे के साथ आगमन हुआ। इनमें से कई देशों ने अपने देश के पारंपरिक कपड़े पहन रखे थे।
पेरिस खेल महाकुंभ के दौरान दो बार कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और दिग्गज हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश, जिन्होंने अपने शानदार, क्लच गोलकीपिंग कौशल से ओलंपिक में भारत के लगातार दूसरे कांस्य पदक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ध्वजवाहक के रूप में अपने हाथों में भारतीय ध्वज लेकर स्टेडियम पहुंचे।
भारतीय दल के साथ कई खिलाड़ी इस ऐतिहासिक पल को अपने फोन के कैमरे में कैद करते नज़क आए।
एक प्रभावशाली कोरियोग्राफ द्वारा किए गए प्रदर्शन में, गोल्डन वोएजर की शानदार प्रस्तुति दिखाई दी। जिसमें ओलंपिक रिंग्स की खोज को दर्शाया गया और उन्हें स्टेडियम के ठीक बीच में हवा में लहराया गया।
डाइरेक्टर थॉमस जॉली ने पूरे प्रदर्शन को डायरेक्ट किया। प्रदर्शन के लिए स्टेडियम में सबसे पहले सुनहरे ड्रेस में एक कैरेक्टर ने एंट्री की। उसने अपने अनोखे प्रदर्शन से दर्शकों को मोहित कर दिया। इसके बाद उद्घाटन समारोह के कुछ कैरेक्टर फिर दिखाई दिए, जो ग्रीस के झंडे लेकर आए थे।
गोल्डन वॉयजर के बाद फ्रांस के बैंड फिनिक्स की परफॉर्मेंस में एंजेले, कमिस्की और रैपर वनाडा ने शानदार परफॉर्मेंस दी। इसके बाद पांच ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन ने अमेरिका का नेशनल एंथम गाया। वहीं इसके बाद स्टेड डी फ्रांस से हॉलिवुड एक्टर टॉम क्रूज स्टंट दिखाते हुए ओलंपिक ध्वज को लॉस एंजिलिस ले गए।
इसके साथ ही अन्य अद्भुत कलाकारों की परफॉर्मेंन्स के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हुआ।