
-विनय कुमार
The Hundred Mens Competition 2023 के 8वें मुकाबले में Northern Superchargers ने Southern Brave को 60 रनों से हराया। इस ताज़ा सीजन में Southern Brave की यह दूसरी हार है।
रविवार को स्थानीय समयानुसार 1:30 बजे और भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे Northern Superchargers vs Southern Brave के बीच मैच खेला गया। यह मैच The Rose Bowl, Southampton में हुआ। टॉस Southern Brave ने जीता और पहले गेंदबाज़ी की।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए Northern Superchargers ने 100 गेंदों में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए और, Southern Brave को जीत के लिए 202 रनों का टारगेट दिया। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की तरफ से Matthew Short ने 36 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से सबसे ज़्यादा 73 रन बनाए। Harry Brook ने 27 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 63* रनों की पारी खेली।
जीत के लिए 202 रनों का टारगेट हासिल करने मैदान में उतरी Southern Brave की टीम 100 गेंदों में 5 विकेट पर 141 रन ही बना सकी और हार गई। इस ताज़ा सीजन में Southern Brave ने कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें उसे सिर्फ एक मैच में जीत मिली है।
बहरहाल, रविवार को खेले गए Northern Superchargers vs Southern Brave मैच के Player of The Match रहे Northern Superchargers के सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short).
Finn Allen, Devon Conway (wk), James Vince (c), Joe Weatherley, Leus du Plooy, Tim David, George Garton, James Fuller, Rehan Ahmed, Craig Overton, Tymal Mills
Matthew Short, Tom Banton (wk), Harry Brook, Adam Hose, Saif Zaib, David Wiese, Brydon Carse, Wayne Parnell (c), Adil Rashid, Reece Topley, Callum Parkinson.






