पंजाब के मोहाली में कबड्डी मैच के दौरान हुई फायरिंग (फोटो- सोशल मीडिया)
Firing during kabaddi Tournament: पंजाब के मोहाली शहर में 15 दिसंबर को बेदवान स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आयोजित 4 दिवसीय कबड्डी मुकाबले के दौरान अचानक दहशत फैल गई। मोटरसाइकिल पर आए एक अज्ञात हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में टूर्नामेंट के प्रमोटर राणा बलाचौरी गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। पंजाब पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।
घटना के वक्त मौजूद लोगों के अनुसार हमलावर ने राणा बलाचौरी को सीधे निशाना बनाकर गोलियां चलाईं। घटना के दौरान आरोपी ने जाते समय हवाई फायरिंग भी की, जिससे स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई। घायल राणा को तत्काल डीएसपी हर सिंह बल्ल ने अस्पताल पहुंचाया। राणा का इलाज मोहाली के फॉर्टिस हॉस्पिटल में जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की पूरी जांच शुरू कर दी है।
क्लब में मौजूद लोगों की जानकारी के अनुसार, हमलावर सेल्फी लेने के बहाने राणा के पास आए और तभी अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस मैच में प्रसिद्ध सिंगर मनकीरत औलख भी आने वाले थे। सूत्रों के अनुसार, हमले के पीछे बंबीहा ग्रुप का नाम सामने आ रहा है। हालांकि, पंजाब पुलिस ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
मोहाली एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही सभी तथ्य सार्वजनिक किए जाएंगे। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पूरे मोहाली और आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़ें: चौथे टी20 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अक्षर पटेल इंजरी के कारण सीरीज से हुए बाहर
फॉर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती राणा बलाचौरी की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी निगरानी में रखा है और आवश्यक इलाज जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने अगले टूर्नामेंट्स और खेल आयोजनों में सुरक्षा बढ़ा दी है। मोहाली में हुए इस हमले ने स्थानीय खेल आयोजनों में सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। पंजाब पुलिस का मानना है कि हमलावर जल्द ही गिरफ्तार होंगे और मामले की पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।