मनु भाकर और सरबजोत सिंह (pic credit: social media)
पेरिस: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर किया है। इसी के साथ भारत के खाते में अब एक और मेडल आ गया है। साथ ही शूटर मनु भाकर ने इतिहास भी रच दिया है। वह आजादी के बाद एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। इससे पहले उन्होंने महिला सिंगल स्पर्धा में कांस्य मेडल जीता था।
मनु भाकर ने सरबजोत सिंह के साथ पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में दक्षिण कोरिया को हराकर इतिहास रच दिया। भारतीय जोड़ी ने कोरिया को 16.10 से हराकर देश को इस ओलंपिक में दूसरा पदक दिलाया।
INDIA HAVE DONE IT!
BRONZE NO. 2#Shooting - Mixed team 10m Air Pistol (Final@realmanubhaker @mansukhmandviya @IndiaSports @MIB_India @PIB_India@DDNewslive @DDIndialive @AkashvaniAIR @Media_SAI #Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #shooting pic.twitter.com/QZKJrIPkVe— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 30, 2024
ज्ञात हो कि पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाने वाली भी मनु भाकर ने ही थीं। जिन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था। उसके बाद अब 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भी मनु ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए एक और मेडल भारत को दिला दिया है।
गौरतलब है कि मनु भाकर आजादी के बाद पहली ऐसी भारतीय एथलीट बनी गई हैं, जिन्होंने एक ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं। हालांकि उनसे पहले कई भारतीय एथलीट्स ने अलग-अलग ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं, लेकिन एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने का कमाल मनु ने किया है।
यह भी पढ़ें- एक ओलंपिक में दो इतिहास रचने वाली पहली खिलाड़ी बनी मनु भाकर, मिक्स्ड 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता एक और ब्रॉन्ज
जानकारी के लिए बता दें कि ओलंपिक खेलों में शूटिंग में भारत अब तक छह पदक जीत चुका है। 2004 के एथेंस ओलंपिक में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने रजत पदक जीता था। जबकि 2008 में बीजिग ओलंपिक में अभिनव बिंद्रा इस इवेंट का इकलौता स्वर्ण पदक जीता था। फिर 2012 में विजय कुमार ने रजत और गगन नारंग ने कांस्य पदक जीता था। उसके बाद 2016 रियो ओलंपिंक और 2020 टोक्यो में कोई पदक नहीं मिल सका था। जबकि अब पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने कांस्य, फिर मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह और मनु ने एक और कांस्य पदक जीता।