– विनय कुमार
Asia Cup-2022 में भारतीय टीम की तरफ से खेले गए कुल मैचों के मेगास्टार रहे टीम इंडिया पूर्व धांसू कप्तान और टॉप ऑर्डर के धमाकेदार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat kohli). सुपर फोर के अंतिम मैच में बीते गुरूवार को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ (IND vs AFG Asia Cup 2022 Super-4 Match) खेले गए मैच में विराट कोहली तीसरे नंबर पर नहीं, बल्कि केएल राहुल (KL Rahul) के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज़ मैदान में उतरे थे। और, उस मैच में उन्होंने अपना असली रंग दिखाते हुए 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रनों की पारी खेली। इस मैच में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को 101 रनों से हराया था। ऐसे में अब क्रिकेट के गलियारों में इस बात पर चर्चा होने लग गई है कि विराट कोहली को बतौर ओपनर उतरना चाहिए।
गौरतलब है कि काफी समय से केएल राहुल (KL Rahul) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Team India) टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। लेकिन, जर्मनी से सर्जरी कराने और रिहैब के बाद फिटनेस टेस्ट पास होने के बाद टीम में वापसी करने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की बैटिंग में पुरानी धार नजर नहीं आई। लेकिन, बीते करीब ढाई साल से खराब फॉर्म के ताने और आलोचनाओं को सुन रहे विराट कोहली इंग्लैंड दौरे के बाद लिए एक महीने के ब्रेक बाद एशिया कप में अपनी आग दिखाई। उनके धाकड़ प्रदर्शन से सारे आलोचकों के मुंह में दही जम गया। अब सलामी बल्लेबाज की तौर पर विराट कोहली की भूमिका को लेकर चर्चा चल रही है।
एक स्पोर्ट्स चैनल से अपनी खास बातचीत में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा, “विराट IPL में फ्रेंचाइजी के लिए भी पारी की शुरुआत करते रहे हैं। जब उन्होंने RCB के लिए पारी की शुरुआत की, तो एक सीजन में 921 रन बनाए थे। ऐसे में यह भूमिका कोहली के लिए नई नहीं है। उन्हें यह बैटिंग ऑर्डर पसंद है। टीम इंडिया को यह देखने की जरूरत है कि वर्ल्ड कप के मद्देनजर उन्हें किस बात की जरूरत है। क्या टीम कोहली (Virat Kohli) और रोहित (Rohit Sharma) से पारी शुरू कराना चाहती है, या फिर वह नंबर-3 पर ही बेहतर हैं। यह टीम मैनेजमेंट ही तय करेगा। यह टीम मैनेजमेंट को तय करना है कि इस मामले में उनका प्लान-A और प्लान-B क्या है। विराट एक टॉप लेवल के प्लेयर हैं। कुछ ऐसा ही KL Rahul और Rohit Sharma के बारे में भी कहा जा सकता है।” उन्होंने आगे कहा कि, विराट को बतौर ओपनर उतारना बढ़िया विचार है, लेकिन शायद टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इससे सहमत न हों।
लेकिन, क्रिकेट की दुनिया के भीष्म पितामह सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar The Little Master) ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम में बतौर तीसरे सलामी बल्लेबाज का विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने याद दिलाई कि कुछ साल पहले विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर चुके हैं।