लियोनल मेसी (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी अगले साल भारत में फुटबॉल खलते हुए दिखेंगे। फुटबॉल का क्रेज पूरी दुनिया में है। वहीं भारत में भी इस खेल से काफी प्यार किया जाता है। जब कोई फुटबॉल का स्टार इंडिया आकर खेले तो उसमें और चार चांद लग जाते हैं। लियनोल मेसी एक बार फिर से भारत में आकर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। केरल सरकार ने ऐलान किया कि दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अगले साल एक अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए राज्य का दौरा करेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केरल के खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमान ने कहा कि मैच राज्य सरकार की पूर्ण निगरानी में आयोजित किया जाएगा। इस हाई-प्रोफाइल फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सभी वित्तीय सहायता राज्य के व्यापारियों द्वारा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी सहित अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम अगले साल एक अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए राज्य का दौरा करेगी।” अर्जेंटीना टीम प्रबंधन इस संबंध में आधिकारिक घोषणा करेगा।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल मंत्री ने कहा कि फुटबॉल टीम के लोग डेढ़ महीने के अंदर केरल आएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस संबंध में अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के साथ संयुक्त घोषणा करने का फैसला किया है।” एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि टीम के आने पर अंतिम निर्णय ले लिया गया है और इसमें कोई बदलाव नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार सीधे तौर पर मैच, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी करेगी। मैच के आयोजन स्थल और प्रतिद्वंद्वी टीम के बारे में बाद में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैच अगले साल आयोजित किया जाएगा, लेकिन तारीख की घोषणा अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ द्वारा तय प्रणाली के अनुसार की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैच ऐसे स्टेडियम में आयोजित की जाएगी जहां 50 हजार से अधिक दर्शकों की बैठने की क्षमता हो।
उन्होंने संकेत दिया कि मैच का आयोजन स्थल कोच्चि हो सकता है। मंत्री ने बताया कि भारत में अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के सबसे ज्यादा प्रशंसक हैं और उसके एक-चौथाई प्रशंसक केरल में हैं। अर्जेंटीना टीम के केरल में आने का यही कारण है। उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर की मेजबानी को लेकर केरल की क्षमता पर विश्वास जताया।