लियोनल मेसी और अनंत अंबानी (फोटो- सोशल मीडिया)
Lionel Messi will visit Vantara: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी का GOAT इंडिया टूर आधिकारिक तौर पर समाप्त हो चुका है, लेकिन उनका भारत प्रवास अभी खत्म नहीं हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मेसी दिल्ली के बाद भारत के एक और राज्य का दौरा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि मेसी भारत में एक अतिरिक्त दिन रुकने का फैसला कर चुके हैं, जिससे उनके दौरे को लेकर फैंस में एक बार फिर उत्साह बढ़ गया है।
सोमवार, 15 दिसंबर को लियोनल मेसी अपने GOAT इंडिया टूर के तीसरे दिन दिल्ली पहुंचे थे। अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित एक खास कार्यक्रम में उन्होंने अपने साथी फुटबॉल स्टार लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ शिरकत की। यह इवेंट उनके इंडिया टूर का औपचारिक रूप से आखिरी कार्यक्रम माना जा रहा था, जिसमें खेल और प्रशासन जगत की कई नामी हस्तियां मौजूद रहीं।
हालांकि टूर खत्म होने के बाद भी मेसी तुरंत भारत नहीं छोड़ेंगे। जानकारी के अनुसार, वह सुआरेज के साथ गुजरात के वनतारा जा सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि दोनों खिलाड़ी वहां रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी से मुलाकात कर सकते हैं। पहले योजना थी कि मेसी 15 दिसंबर की देर रात या 16 दिसंबर की सुबह भारत से रवाना हो जाएंगे, लेकिन अब वह भारत में एक और रात बिताएंगे।
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेसी ने ICC अध्यक्ष जय शाह से भी मुलाकात की। इस मौके पर जय शाह ने मेसी को आगामी टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय जर्सी भेंट की, जिस पर उनका नाम लिखा हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने भारत बनाम यूएसए मुकाबले की टिकट भी मेसी को सौंपी। इस खास पल में सुआरेज और डी पॉल भी मौजूद रहे, जिससे यह इवेंट और यादगार बन गया।
ये भी पढ़ें: राजधानी में पहुंचे लियोनल मेसी, चढ़ा क्रिकेट का खुमार, जय शाह ने गिफ्ट में दी टीम इंडिया की जर्सी
इवेंट के बाद लियोनेल मेसी ने भारतीय फैंस का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भारत में उन्हें और उनके साथियों को जो प्यार और अपनापन मिला, वह अविश्वसनीय है। मेसी ने माना कि दौरा भले ही छोटा और व्यस्त रहा, लेकिन यहां का स्नेह हमेशा उनके दिल में रहेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह भविष्य में दोबारा भारत जरूर लौटेंगे, चाहे वह किसी मैच के लिए हो या किसी अन्य खास मौके पर।