ससेक्स बनाम लीसेस्टरशायर मैच के दौरान ओली रॉबिन्सन और लुइस किम्बर (सोर्स-सोशल मीडिया)
स्पोर्टस डेस्क, नवभारत: कहा जाता है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल का खेल है। इस खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है। हार की कगार पर पहुंचकर टीमों का जीत जाना। एक ओवर में 6 छक्के लग जाना, या फिर एक पारी में सभी के सभी 10 विकेट किसी एक गेंदबाज को मिल जाने जैसे रिकॉर्ड्स हमने देखे हैं। करीब-करीब हर मैच मे रिकॉर्ड्स बनते बिगड़ते हैं। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड में चल रही काउंटी क्रिकेट में भी देखने को मिला है। जहां इंग्लैंड के लिए अब तक 20 टेस्ट खेल चुके तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने एक ओवर में 43 रन लुटाए हैं।
इंग्लैंड में लीसेस्टशायर काउंटी क्रिकेट क्लब और ससेक्स के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में हार कगार पर खड़े लीसेस्टरशायर बल्लेबाज लुईस किम्बर ने जीत की राह पकड़ा दी है बल्कि अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सबको हैरान भी कर दिया है। लुईस की इस ताबड़तोड़ बैटिंग का शिकार इंग्लैंड के लिए 20 टेस्ट मैच खेल चुके तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन भी बन गए। लुइस किम्बर ने रॉबिन्सन के एक ओवर में 43 रन जड़ दिए। यह काउंटी क्रिकेट के इतिहास में दूसरा ऐसा मौका है जब किसी गेंदबाज के एक ओवर में इतने ज्यादा रन मारे गए हैं।
LOUIS KIMBER HAS TAKEN 43 OFF AN OVER pic.twitter.com/kQ4cLUhKN9
— Vitality County Championship (@CountyChamp) June 26, 2024
इससे पहले साल 1989-90 में वेलिंग्टन और कैंटरबरी के बीच खेले गए मुकाबले में गेंदबाज रॉबर्ट वेंस ने एक ओवर में 77 रन लुटाए थे। यह अब तक क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेंट में किसी गेंदबाज के द्वारा एक ओवर में दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। ओली रॉबिन्सन अब अस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं।
उधर दूसरी तरफ लुइस किम्बर अपनी बल्लेबाजी के दम पर तूफान लाते हुए मैच का रुख मोड़ दिया है। पहली पारी में ससेक्स ने 442 रन बनाए थे। जबकि लीसेस्टरशायर की टीम मात्र 275 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। ससेक्स ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 296 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके बाद 464 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लीसेस्टरशायर की टीम ने 175 रन पर 7 विकेट गवां दिए। इसके बाद मैदान पर लुईस किम्बर के तूफान ने दस्तक दी। जिसकी वजह से इस समय तक लीसेस्टरशायर ने 8 विकेट पर 434 रन बना लिए हैं।
लीसेस्टरशायर को जीत के लिए अब महज 30 रनों की ज़रूरत है। जबकि अभी 59 ओवर का खेल शेष है। लुइस किम्बर अभी 115 गेंदों में 233 रन बनाकर नाबाद हैं तो दूसरी तरफ बेन माइक तीन रन के निजी स्कोर पर बैटिंग कर रहे हैं। जिस तरह से किम्बर बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे फिलहाल तो यही लग रहा है कि अगले 2 से 3 ओवर में मैच फाइनल हो जाएगा।