युजवेंद्र चहल (फोटो- सोशल मीडिया)
Yuzvendra Chahal: इस वक्त भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। अब तक सीरीज के कुल चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान इंग्लिश टीम 2-1 की बढ़त के साथ आगे चल रही है। इसी बीच भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने इंग्लिश सरज़मीं पर तहलका मचा दिया है। कुल मिलाकर कहें तो वो एक बार फिर से अपनी फिरकी का जादू दिखाने लगे हैं।
दरअसल, इंग्लैंड में युजवेंद्र चहल काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। इस दौरान नॉर्थ हैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। डर्बीशायर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उनकी गेंदबाजी को देखते हुए इंग्लिश बल्लेबाज के होश ठिकाने लग गए।
युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आते हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने पंजाब किंग्स के शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। अब वो अपने इसी फॉर्म को काउंटी क्रिकेट में जारी रख रहे हैं। डर्बीशायर और नार्थ हैम्पटनशायर के बीच खेले गए मैच में उन्होंने इस बात का प्रमाण दिया।
इस मैच में चहल ने डर्बीशायर के कुल 6 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी का शिकार बनाया। चहल ने कुल 33.3 ओवर में 118 देकर इतने बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मुकाबले में जब भी कोई बल्लेबाज बड़े स्कोर की तरफ जाता दिखा, तो उन्होंने तुरंत उसको आउट कर दिया। ये ही कारण था कि डर्बीशायर के बल्लेबाज बड़ी साझेदारी करने में असफल दिखाई दिए।
SIX-WICKET HAUL FOR YUZVENDRA CHAHAL IN COUNTY CRICKET…!!! 🔥 pic.twitter.com/8yf1MtdZNo
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 30, 2025
ये भी पढ़ें: ‘पता नहीं किस मुंह से खेलेगा’, अफरीदी ने फिर उगला जहर, भारत ने कुछ ऐसे दिया जवाब
चहल के कमाल के बावजूद डर्बीशायर नार्थ हैम्पटनशायर के खिलाफ 377 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाई। मुकाबले में थोड़ा बहुत बल्लेबजों ने अच्छे रन भी बनाए। इसके बाद चहल की टीम नॉर्थ हेम्पाटनशायर के बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबीजी की। डर्बीशायर के द्वारा दिए स्कोर का पीछा करने उतरी टीम ने अब तक 5 विकेट खोकर 265 रन बना लिए हैं। मतलब अब नॉर्थ हेम्पटनशायर विरोधी टीम से 112 रन पीछे है। टीम के लिए जॉर्ज बार्टलेट ने 60 रन बनाए। दूसरी तरफ जस्टिन ब्रॉड 64 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।