लंदन, लीड्स (Leeds) और वोल्वरहैम्पटन (Wolverhampton) टीमों में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले आने से प्रीमियर लीग फुटबॉल (Premier League Football) के कुछ और मैच स्थगित हो गए हैं। एस्टोन विला के खिलाफ मंगलवार को लीड्स का घरेलू मैच रद्द कर दिया गया।
इससे पहले लिवरपूल के खिलाफ रविवार का मैच भी स्थगित हो गया था। वोल्वरहैम्पटन और आर्सनल के बीच मंगलवार का मैच भी स्थगित हो गया है। रविवार को वाटफोर्ड के खिलाफ उसका घरेलू मैच भी नहीं हो सका था।
प्रीमियर लीग में अब ढाई सप्ताह में 15 मैच रद्द हो चुके हैं । खिलाड़ियों को पॉजिटिव पाये जाने या संक्रमित व्यक्ति के करीबी संपर्क में आने या टीका नहीं लगने के कारण पृथकवास में रखा जा रहा है । (एजेंसी)