न्यूजीलैंड के नये टेस्ट कप्तान टॉम लाथम व रोहित शर्मा ( सौ. सोशल मीडिया)
वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के नये टेस्ट कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि वह कार्यवाहक से पूर्णकालिक कप्तान बनने को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि इससे भारत दौरे के लिये अपने तरीके से टीम तैयार कर सकेंगे। पिछले नौ मैचों में न्यूजीलैंड के कप्तान रहे लाथम को पिछले सप्ताह टिम साउदी के कप्तानी छोड़ने के बाद पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया है।
आपको बता दें कि नये टेस्ट कप्तान टॉम लाथम 16 अक्टूबर से भारत में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम के कप्तान बनाए गए हैं और उनकी कप्तानी की पहली परीक्षा भारत में होने जा रही है। जहां पर बेंगलुरू, पुणे और मुंबई के मैदानों पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है।
32 वर्ष के कीवी बल्लेबाज लाथम ने कहा कि किसी टीम का पूर्णकालिक कप्तान बनना एक खास अहसास होता है। यह उनके लिए बहुत सम्मान की बात है। इसके पहले वह कार्यवाहक कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, लेकिन अब हालात अलग हैं। अब वे अपने तरीके से कुछ नई चीजें कर सकते हैं।
कप्तान टॉम लाथम ने कहा कि एक टेस्ट टीम के तौर पर हमने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है। हम कीवी मार्का क्रिकेट खेलने में कामयाब रहे हैं। यह शानदार टीम है जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ी दोनों हैं। आने वाला समय रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होगा।
इसे भी पढ़ें……इसलिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पा रहे हैं रिंकू सिंह, आक्रामक शॉट खेलने की है आजादी
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ श्रृंखला के मैच बेंगलुरू, पुणे और मुंबई में खेले जायेंगे। इस दौरान गैरी स्टीड न्यूजीलैंड टीम के मुख्य कोच होंगे, जबकि ल्यूक रोंची बल्लेबाजी और जैकब ओरम गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गयी है। श्रीलंका के रंगाना हेराथ स्पिन गेंदबाजी के कोच बनाकर भारत के दौरे पर भेजे जा रहे हैं।