विनेश फोगाट (सौजन्य-एक्स)
भिवानी: पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में खेलने से पहले ही डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा होने की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद से ही यह मामला तूल पकड़े बैठा है। जिसके बाद अब विनेश फोगाट को न्याय दिलाने की मांग करते हुए खाप पंचायत ने इसे साजिश करार दिया है।
पंचायत में विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई किये जाने को साजिश बताया गया। नौगामा खाप प्रवक्ता उमेद सिंह जागलान ने कहा कि पंचायत में इस मामले पर खेल मंत्री से उचित जांच और कड़ा रोष व्यक्त करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई कर सजा दिलाई जाए ताकि विनेश फोगाट को न्याय मिल सके।
यह भी पढ़ें- श्रीजेश का मेडल के लिए दिखा प्यार, खास अंदाज में मनाया जीत का जश्न, देखें फोटो
जागलान ने कहा कि विनेश फोगाट को न्याय नहीं मिला तो नौगामा खाप आंदोलन करने से भी पीछे नहीं रहेगी और जींद की सभी खापें मिल कर विनेश फोगाट को न्याय दिलाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा विनेश के अयोग्य घोषित होने के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं इस बारे में भी भी जानकारी ली थी। उन्होंने विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा था। साथ ही उन्होंने पीटी उषा से विनेश की मदद के लिए उनकी अयोग्यता के बारे में कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया था।
यह भी पढ़ें- क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर और पीआर श्रीजेश होंगे भारत के ध्वजवाहक
ज्ञात हो कि विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल की मांग की है। इस मामले का फैसला आने में अभी थोड़ा और समय लगेगा। इस मामले की सुनवाई CAS में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे होगी। इस दौरान विनेश के वकील हरीश साल्वे होंगे, जो हाई-प्रोफाइल मुकदमों के लिए मशहूर हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)