जॉन सीना (फोटो-सोशल मीडिया)
John Cena has Officially Retired from the WWE: जॉन सीना ने डब्ल्यूडब्ल्यूई से संन्यास ले लिया है। जॉन सीना को अपने करियर के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। 48 साल के जॉन सीना को उनके करियर के अंतिम मुकाबले में गुंथर से हार का सामना करना पड़ा। जॉन सीना ने अपना 23 साल लंबे करियर को अलविदा कह दिया है। संन्यास के समय जॉन सीना काफी मायूस दिखें।
जॉन सीना ने अपने आखिरी मुकाबले की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की थी। गुंथर को उन्होंने अपने कंधों पर उठाकर रिंग में पटका भी था। इस समय ऐसा लग रहा था कि सीना जीत के साथ करियर को अलविदा कहेंगे, लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ा, सीना की स्थिति मैच में कमजोर होती गई। वह अचानक बेहद कमजोर नजर आने लगे। आखिरी पलों में स्लीपर लॉक्स से उन्हें कमजोर किया।
मैच के आखिरी दौर में ऐसा लग रहा था कि जॉन सीना ने हार मान ली है और अंतत: उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला इतना रोमांचक था कि दर्शक पूरी तरह अपनी सीटों से चिपके रहे। लगभग 20 वर्षों में यह पहला मौका था जब जॉन सीना किसी मुकाबले में टैप आउट हुए। उन्हें टैप आउट के जरिए हार का सामना करना पड़ा।
One final goodbye. Thank YOU, @JohnCena. 🫡 pic.twitter.com/hg8gNpbILG — WWE (@WWE) December 14, 2025
जॉन सीना का पेशेवर करियर बेहद प्रभावशाली रहा। उन्होंने 2002 में स्मैकडाउन के एक एपिसोड में कर्ट एंगल के खिलाफ डब्ल्यूडब्ल्यूई में डेब्यू किया था। सीना का सफर आसान नहीं था और करियर की शुरुआत में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। एक दौर ऐसा भी था, जब उन्हें रिलीज किया जा सकता था। 2004 में उन्होंने रेसलमेनिया में डेब्यू किया और बिग शो को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती। इस खिताब के बाद सीना ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अगले दो दशक में डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग के बड़े और लोकप्रिय नाम बनकर उभरे।
यह भी पढ़ें: Lionel Messi के इवेंट में बवाल के बाद बड़ा फैसला, मुख्य आयोजक हुआ गिरफ्तार, फैंस का पैसा होगा वापस
पेशेवर रेसलिंग में जॉन सीना 17 बार के विश्व चैंपियन हैं। वे तीन बार के विश्व हेवीवेट चैंपियन और रिकॉर्ड तेरह बार के डब्ल्यूडब्ल्यूई विश्व हेवीवेट चैंपियन हैं। इन प्रतियोगिताओं के अलावा, सीना ने डब्ल्यूडब्ल्यूई अमेरिकी चैम्पियनशिप भी चार बार और विश्व टैग टीम चैम्पियनशिप पांच बार जीती है। डब्ल्यूडब्ल्यूई सीना ने कुल 2,259 मुकाबले खेले हैं। (आईएएनएस इनपुट के साथ)