अरशद नदीम (सौजन्य-एक्स)
इस्लामाबाद: पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने स्वर्ण पदक जीता। तो वहीं भारत के नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता है। स्वर्ण पदक जीतने के बाद अरशद नदीम का पाकिस्तान में भव्य स्वागत किया गया और साथ ही उन्हें पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित करने की घोषणा भी कर दी है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भाला फेंक के स्वर्ण पदक विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम को देश की सरकार द्वारा हिलाल-ए-इम्तियाज से सम्मानित किया जाएगा। हिलाल-ए-इम्तियाज पाकिस्तान सरकार द्वारा दिया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है और नदीम को प्रतियोगिता के फाइनल में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद यह पुरस्कार मिलेगा।
पाकिस्तान के एथलीट ने 92.97 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता, एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया और बीजिंग 2008 में डेनमार्क के एंड्रियास थोरकिल्डसन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर की थ्रो के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
President @AAliZardari directs for conferment of Hilal-i-Imtiaz upon Olympian Arshad Nadeem.
Read More: https://t.co/AhQF5BS4LJ pic.twitter.com/gHwh3YogXq
— PPP (@MediaCellPPP) August 10, 2024
यह भी पढ़ें – नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम ने बताई ख्वाहिश, जैवलिन थ्रो को लेकर कही बड़ी बात
जियो न्यूज के हवाले से ऐवान-ए-सदर की ओर से जारी बयान में कहा गया, “राष्ट्रपति एक विशेष समारोह में नदीम को नागरिक पुरस्कार प्रदान करेंगे, जिसमें खेल के क्षेत्र में उनकी विशिष्ट सेवाओं को मान्यता दी जाएगी।”
भारत के नीरज चोपड़ा 89.45 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ अपना स्वर्ण पदक बरकरार रखने से चूक गए। अपने दूसरे प्रयास में शानदार प्रदर्शन के बावजूद, उन्हें लगातार चार फाउल थ्रो से जूझना पड़ा, जिससे वे स्वर्ण पदक जीतने से चूक गए।
नीरज चोपड़ा स्वतंत्रता के बाद भारत के दूसरे पुरुष एथलीट बन गए जिन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में दो ओलंपिक पदक जीते। अपने स्वर्ण पदक को बरकरार रखने में विफल रहने के बाद, नीरज ने अपने प्रदर्शन पर असंतोष व्यक्त किया और खुलासा किया कि पिछले दो से तीन साल फिटनेस के मामले में उनके लिए अच्छे नहीं रहे।
यह भी पढ़ें- जैवलिन से पहले कई खेलों में हाथ आजमा चुके अरशद नदीम, अतीत को याद कर किया बेहतर प्रदर्शन
ओलंपिक डॉट कॉम के अनुसार इवेंट के बाद नीरज ने कहा, “यह एक अच्छा थ्रो था, लेकिन मैं आज अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं। मेरी तकनीक और रनवे उतना अच्छा नहीं था। (मैं) केवल एक थ्रो ही कर पाया, बाकी में मैंने फाउल किया।” नीरज ने कहा, “(अपने) दूसरे थ्रो के लिए, मुझे खुद पर भरोसा था कि मैं भी इतनी दूर तक फेंक सकता हूं। लेकिन भाला फेंक में, अगर आपका रन इतना अच्छा नहीं है, तो आप बहुत दूर तक नहीं फेंक सकते।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)