
(सौजन्य सोशल मीडिया)
पेरिस : पेरिस ओलंपिक 2024 आधिकारिक तौर पर शुक्रवार 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इस बार यह उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक होने जा रहा है क्योंकि इसकी शुरुआत यहां सीन नदी पर होने जा रही है। लेकिन, सीन नदी पर पेरिस ओलंपिक के अनूठे उद्घाटन समारोह के दौरान मौसम की गाज गिर सकती है। फ्रांस के मौसम विभाग मेटियो फ्रांस ने शुक्रवार की सुबह बारिश की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बारिश का अनुमान है, हालांकि दोपहर को मौसम साफ रहेगा लेकिन शाम को बारिश हो सकती है, जिस समय उद्घाटन समारोह होना है। हालांकि, बारिश होने पर भी उद्घाटन समारोह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।
आम तौर पर ओलंपिक उद्घाटन समारोह में खिलाड़ी पारंपरिक रूप से स्टेडियम में मार्च करते हुए प्रवेश करते हैं, लेकिन पेरिस ओलंपिक में 10500 खिलाड़ी 90 से अधिक नावों पर सवार होकर सीन नदी पर छह किलोमीटर की परेड करेंगे। इस दौरान सीन नदी के किनारे सैकड़ों की संख्या में दर्शक उनकी हौसलाअफजाई के लिये मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि आधिकारिक तौर पर पेरिस ओलंपिक 2024 कल यानी शुक्रवार 26 जुलाई को सीन नदी पर एक ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा। भारतीय समयानुसार यह उद्घाटन समारोह रात 11:00 बजे से शुरू होगा। आपको बता दें कि ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि उद्घाटन समारोह किसी स्टेडियम में न होकर किसी नदी पर होगा।
पेरिस ओलंपिक 2024 उद्घाटन समारोह के दौरान सभी देशों की पारंपरिक परेड सीन नदी के किनारे होगी। इस दौरान यहां 10500 खिलाड़ी 90 से अधिक नावों पर सवार होकर सीन नदी पर परेड करेंगे। इस मौके पर परेड नोट्रे डेम, पोंट डेस आर्ट्स, पोंट नेफ समेत पेरिस के कुछ प्रतिष्ठित जगहों से गुजरेगी। यह कार्यक्रम लगभग 3 घंटे तक चलेगा। इस दौरान भारतीय दल का नेतृत्व दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और टेबल टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल करेंगे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






