स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय पुरुष टीम ने खो-खो वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में नेपाल को हराकर पहला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। भारतीय टीम ने नेपाल को 54-36 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। पुरुष टीम से पहले भारतीय महिला टीम ने खिताब अपने नाम किया था।
खो-खो वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला टक्कर काफी टक्कर का रहा। हालांकि पहले टर्न में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 अंक बटोरे। इस दौरान नेपाल की टीम को एक पॉइंट भी लेने नहीं दिया। नेपाल पहले टर्न में अपना खाता भी नहीं खोल सका। वहीं दूसरे टर्न में नेपाल की टीम ने वापसी की। वापसी करते हुए नेपाल ने 18 अंक हासिल किए। लेकिन इस टर्न के साथ भी भारतीय टीम बढ़त बनाने में कामयाब रही। भारतीय टीम के पास अब भी 8 अंक की बढ़त थी।
उसके बाद तीसरे टर्न में भारत के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और वापसी करते हुए 50 से ज्यादा अंक बना लिए। तीसरे टर्न में भारतीय टीम ने शानदार का प्रदर्शन किया। चौथे टर्न में भी टीम इंडिया ने बढ़त बनाए रखी और खिताब पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम तीन टर्न तक बढ़त बनाए रखी। बस कुछ ऐसा ही चौथे टर्न में भी देखने को मिला। टीम इंडिया ने मुकाबले को खत्म होने तक 54-36 से नेपाल को हराया।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
भारतीय पुरुष खो-खो टीम ने इस वर्ल्ड कप में दूसरी बार नेपाल की टीम को मात दी है जिसमें इससे पहले ग्रुप मुकाबले में दोनों की भिड़ंत हुई थी और उसमें भी टीम इंडिया जीतने में कामयाब रही थी। पुरुष खो-खो वर्ल्ड कप के पहले सीजन में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया।
पुरुष के मुकाबले से पहले महिला टीम का फाइनल मुकाबला खेला गया था। जहां भारतीय महिला टीम ने नेपाल को 78-40 से मात देकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप में भारत को दोहरी खुशी मिली है। जहां पुरुष के बाद महिला की टीम वर्ल्ड कप जीती हो।