रोहित शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
ODI Rankings Update: भारतीय टीम इस वक्त विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए हुए है। चैंपियन ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हौसले बुलंद हैं। इसके पीछे का कारण चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रन की मैच जीताऊ पारी खेलना है। यही कारण है कि आईसीसी की रैंकिंग में उनकी स्थान में बदलाव देखने को मिल रहा है। रोहित शर्मा के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी जैसे श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने जीत में अपनी-अपनी तरफ से शानदार योगदान दिया। ऐसे में जडेजा और कुलदीप यादव को भी रैंकिंग में फायदा होते हुए दिखाई दे रहा है।
चैंपियन ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी के दम किवी टीम शिकस्त देने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने ICC की ताजा रैंकिंग में लंभी छलांग लगाई है। पहले रोहित शर्मा बल्लेबाजी रैंकिंग में 5वें स्थान पर थे लेकिन अब वो सीधे दो पायदान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर आ चुके हैं। गौरतलब है कि चैंपियन ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर थे। यही कारण है कि उन्होंने आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ दिया। इस वक्त रोहित की रेटिंग बढ़कर 756 हो गई है।
इस वक्त आईसीसी के द्वारा जारी की गई दुनिया के टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित के अलावा तीन अन्य बल्लेबाज शामिल हैं। इस लिस्ट में युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल पहले स्थान पर जबकि विराट कोहली पांचवे और श्रेयस अय्यर 8वें स्थान पर मौजूद हैं। इस लिस्ट में 4 भारतीय बल्लेबजों का शामिल होना इस बात को दर्शाता है कि वर्तमान समय में टीम इंडिया के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मौजूद हैं।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कुलदीप यादव (सौजन्यः सोशल मीडिया)
बल्लेबाजी के अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी चैंपियन ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया था। खासकर स्पिन गेंदबाजों ने विरोधियों को जमकर परेशान किया। यही कारण है कि ICC कि इस लिस्ट में भारत के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को भी फायदा मिला है। कुलदीप यादव को सीधे तौर पर तीन स्थान का फायदा हुआ है और वनडे गेंदबाजी की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। जबकि रवींद्र जडेजा को भी तीन स्थान का फायदा हुआ है और अब वो 10वें स्थान पर काबिज हो चुके हैं।