मीनाक्षी की गोल्डन जीत के साथ भारत के वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन बनने वाले खिलाड़ियों की संख्या अब दो अंकों में पहुंच गई है। वे महिला वर्ग में वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की 10वीं बॉक्सर बन गई हैं। उनके इस प्रदर्शन से भारत को टूर्नामेंट के इतिहास में महिला वर्ग का 16वां गोल्ड मेडल मिला है। अब तक इस चैंपियनशिप में भारत कुल 9 रजत और 22 कांस्य पदक भी जीत चुका है।
जैसमीन ने क्या कहा?
जैस्मीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं जो महसूस कर रही हूं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैं पिछली दो विश्व चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल में हार गई थी लेकिन विश्व कप जीत से मेरा हौसला बढ़ा और मैंने तय किया कि मुझे एकतरफा मैच जीतने हैं। मैंने बस अपनी रणनीति और खेल पर ध्यान केंद्रित किया। (एजेंसी इनपुट के साथ)