सुनील छेत्री और लुका मोड्रिक (सौजन्य- सोशल मीडिया)
कोलकाता: आज गुरुवार को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में तब सभी भारतीयों की आंखें छलक पड़ेगी जब अपना आखिरी मैच खेलने सुनील छेत्री स्टेडियम पर उतरेंगे। फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ी सुनील छेत्री आज कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में आखिरी बार अपना करिश्मा दिखाने उतरेंगे।
सुनील छेत्री के आखिरी मैच के लिए फुटबॉल जगत के खिलाड़ी उन्हें बधाई दे रहे हैं। इनमें रियल मैड्रिड के स्टार मिडफील्डर और क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिक शामिल हैं। उन्होंने भारतीय कप्तान सुनील छेत्री को उनके संन्यास से पहले उनके अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए एक खास विदाई संदेश भेजा है।
कप्तान लुका मोड्रिक ने अपनी पोस्ट में कहा – सुनील आपको आपके आखिरी इंटरनेशनल मैच के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपके भविष्य के लिए ऑल द बेस्ट। आप इस खेल के लेजेंड हो। मैं उम्मीद करता हूं कि टीम आपके इस आखिरी मैच को खास और यादगार बनाएगी। गुड लक और टीम क्रोएशिया की ओर से आपको शुभकामनाएं।
Thank you Luka 💙 We will do everything in our power to make our country and our captain proud 🇮🇳 @lukamodric10 @chetrisunil11 @IndianFootball pic.twitter.com/eHPyPfnToi — Igor Štimac (@stimac_igor) June 5, 2024
कप्तान लुका मोड्रिक की यह संदेश भारतीय फुटबॉल टीम के सीनियर कोच आईगोर स्टीमैक ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर लिखा – धन्यवाद लुका। हम अपने देश और अपने कप्तान को गौरवान्वित महसूस कराने के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगे।
भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो की तरह है। जिसमें आज भारतीय टीम भी अपने कप्तान सुनील छेत्री को जीत के साथ विदाई देने की पूरी कोशिश करेगी। कुवैत के खिलाफ मैच आज शाम 7 बजे शुरू होगा। टीम अगर इस मैच को जीतती है तो वह पहली बार 18 टीमों के क्वालीफायर के अंतिम चरण के लिए क्वालीफाई करने के लिए काफी बेहतर स्थिति में होगी।
भारत स्क्वॉड: गुरप्रीत सिंह संधू (गोलकीपर), निखिल पुजारी, सुभाशीष बोस, अनवर अली, जय गुप्ता, जैक्सन सिंह, अनिरुद्ध थापा, नाओरेम महेश सिंह, ब्रैंडन फर्नांडीस, लालियानजुआला चांगटे, सुनील छेत्री।
कुवैत स्क्वॉड: सुलेमान अब्दुलगफर (गोलकीपर), राशेद अल-दोसारी, खालिद अल इब्राहिम, हसन अल-एनेजी, सलमान बोरमेया, ईद अल-रशीदी, हमद अल-हरबी, फैसल जायद, अजबी शेहाब, मोहम्मद दाहम, यूसुफ़ नासिर।