सुनील छेत्री (सौजन्यः एक्स)
कोलकाता: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने अपना विदाई मैच कुवैत के साथ खेला। यह मैच ड्रा रहा। दोनों ही टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। यह मैच कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में हुआ, जहां टीम इंडिया ने सुनील छेत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद छेत्री काफी भावुक हो गए। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
मैच के बाद छेत्री जब स्टेडियम में पहुंचे तो उनके फैंस ने खड़े होकर उनका जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने अपनी भावनाओं को नियंत्रित करते हुए फैंस का आभार व्यक्त किया। उस दौरान उनकी आंखों में आंसू थे।
𝐅𝐨𝐫𝐞𝐯𝐞𝐫 𝐨𝐮𝐫 𝐜𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧 💙#INDKUW #ThankYouSC11 #FIFAWorldCup 🏆 #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/sDTaEnkUko
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 6, 2024
Thank you Sunil Chhetri
The Leader, The Captain, The Inspiration for many!!
GOAT of Indian Football
Happy Retirement Sir🙏🏻#SunilChhetri #IndianFootball pic.twitter.com/7MN7WN2ueH
— Bruce Wayne (@_Bruce__007) June 6, 2024
इसके बाद, उन्हें उनके साथी भारतीय साथियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इस दौरान छेत्री काफी भावुक हो गए और रोने लगे। उन्हें ऐसा देख पर कोई इमोशनल हो गया। छेत्री के करियर का आखिरी मैच देखने उनके माता-पिता और उनकी पत्नी सोनम भट्टाचार्य भी मौजूद थीं।
Thank you for everything, #SunilChhetri! 🙌🇮🇳
You’ll be missed 💙#INDKUW #ThankYouSC11 #FIFAWorldCup 🏆 #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/NMQFHkYB0o
— Indian Football Team (@IndianFootball) June 6, 2024
साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी छेत्री के लिए खास संदेश लिखा। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “सुनील छेत्री एक शानदार नई यात्रा की शुरुआत में आपका स्वागत है।”
वह आगे लिखती हैं- ”आप आज जीवन का एक नया चरण शुरू कर रहे हैं। आप बंगाल के स्वर्णिम बालक, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान, एशिया के खेल आइकन, विश्व स्तर पर प्रशंसित स्कोरर और महान उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आप खेलना जारी रखेंगे, हमारा गौरव बढ़ाएंगे और अपने और हमारे लिए और भी कई उपलब्धियां हासिल करेंगे।”
Welcome Sunil Chhetri @chetrisunil11 to the beginning of a glorious new journey. You start a new phase of life today.
You have been a golden boy of Bengal, Captain of the Indian football team, a sports icon of Asia, a globally adored scorer, a giant achiever. I am sure that…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 6, 2024
ममता ने एक्स पर आगे कहा- “यह आपके लिए विदाई का दिन नहीं है। यह आपके परिवार, बंगाल और भारत के गौरव को और आगे बढ़ाने की आपकी प्रतिज्ञा को नवीनीकृत करने का दिन है। आपकी भविष्य की सफलताओं के लिए शुभकामनाएं और प्रार्थना करता हूं।”
जानकारी के लिए बता दें कि सुनील छेत्री ने अपने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल करियर में 151 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 94 गोल दागे। सुनील आज तक के इतिहास में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी हैं, उनके नाम 4 हैट्रिक है। छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल में दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में टॉप पर पुर्तगाल के क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (128 गोल) हैं और उनके बाद ईरान के अली डाई (108 गोल) और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी (106 गोल) उनके आगे हैं।