File Photo
-विनय कुमार
आईसीसी वर्ल्डटेस्ट चैंपियनशिप, 2021-2023 के तहत भारत और साउथ अफ्रीका के बीच (India vs South Africa Test Series, 2021-2022) खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के मैदान पर खेला जा रहा है। 26 दिसंबर को आरंभ हुए इस मैच के पर दिन भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। लेकिन, मैच का दूसरा दिन बारिश के कारण धूल गया।
गौरतलब है कि भारत ने पहले दिन का मैच खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए थे। टीम इंडिया के धांसू कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Captain Indian Cricket Team) मैच के पहले दिन आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी थे। बैटिंग करते हुए वो बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे, हालांकि बाहर जाती हुई एक गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में वो पीछे कैच कर लिए गए।
गौरतलब है कि कप्तान विराट कोहली ने सीरीज के पहले मैच की पहली पारी की बल्लेबाजी में 94 गेंदों का सामना किया और 4 जानदार चौके ठोके और 35 रनों की पारी खेली। गौर करने वाली बात है कि बीते दो साल से वो बुरे फॉर्म से गुजरे रहे हैं। वो उस अंदाज में उस नहीं खेल पा रहे हैं जिसके लिये वो जाने जाते हैं। क्रिकेट की दुनिया में ‘रन मशीन’ के नाम से मशहूर विराट कोहली बीते 2 सालों से एक भी सेंचुरी नहीं लगा सके हैं। ऐसे में इस सीरीज से पहले उनको लेकर जितना विवाद हुआ, उससे उनके लिए यह दौरा न सिर्फ टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर, बल्कि बल्लेबाज के लिहाज़ से भी अहम हो गया है। हालांकि, इस पारी में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकल पाए, लेकिन इस छोटी सी पारी में भी उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए।
विराट कोहली ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच की पहली पारी में 35 रन बनाए और साउथ अफ्रीका की जमीन पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एशियाई कप्तानों की सूची में टॉप पर विराजमान हो गए। विराट कोहली साउथ अफ्रीका के मैदानों ।इन अब तक खेले टेस्ट मैचों में 316 रन बना चुके हैं। उन्होंने अपनी इस ताज पारी में 35 रन बनाते ही भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को पछाड़ दिया है, जिन्होंने अपने करियर के दरम्यान साउथ अफ्रीका के मैदानों में कुल 266 रन बनाए थे। इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 241 रन, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने 219 रन और पाकिस्तान के इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) 198 रन के साथ नाम दर्ज़ हैं।
विदेशी मैदानों में ‘फास्टेस्ट 4000’ रन बनाने वाले इंडियन क्रिकेटर
विराट कोहली ने सेंचुरियन के मैदान में सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी की अपनी 35 रनों की पारी के साथ ही विदेशी मैदानों में टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिये हैं। इसके साथ ही वे 4000 टेस्ट रन के आंकड़े को छूने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। कप्तान विराट कोहली ने विदेशों के मैदानों में अब तक खेले टेस्ट मैचों की कुल 95 पारियों में 4000 रन पूरे किए हैं। टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बताता है कि उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने 103 मैचों में 4000 रन और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) 103 मैचों में इस आंकड़े को छूने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
विदेशी मैदानों में सबसे तेज 4000 रनों के आंकड़े को छूने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज और भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम है। राहुल द्रविड़ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में विदेशों में खेले कुल मैचों की सिर्फ 77 पारियों में ही 4000 रनों के आंकड़े को पार कर लिया था। उनसे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने सिर्फ 80 पारियों में यह कीर्तिमान अपने नाम किया था। सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ने 85 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था।