नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी 9 जून को पहला टी20 मैच (IND vs SA 1st T20) खेला जाना है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। भारत फिलहाल आईसीसी की टी20 रैंकिंग (ICC Ranking) में सबसे ऊपर के पायदान पर मौजूद है, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम चौथे नंबर पर है। ऐसे में टीम इंडिया को शीर्ष पर रहने के लिए मुकाबले को जीतना आवश्यक होगा। लेकिन, केएल राहुल (KL Rahul) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के सीरीज से बाहर होने के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।
इस समय पहले टी20 मैच को लेकर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि, बल्लेबाजी के लिए ओपनिंग कौन करेगा? दरअसल, केएल राहुल चोट की वजह से पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि कप्तानी ऋषभ पंत संभाल रहे हैं। ऐसे में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर कौन मैदान पर उतरेगा, यह सवाल अब खड़ा हो गया है।
केएल राहुल के सीरीज से बाहर होने के बाद अब पहले टी20 में ईशान किशन के साथ ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं, दिनेश कार्तिक को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। जबकि इस मैच को लेकर सबकी निगाहें उमरान मलिक पर टिकी है। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस गेंदबाज को आज के मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 15 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया को नौ, जबकि साउथ अफ्रीका को छह मैचों में जीत मिली। ऐसे में यह सीरीज काफी रोमांचक हो सकती है। हालांकि, इस सीरीज में केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स धाकड़ प्लेयर की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को उनकी कमी खल सकती है।
भारत: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रस्सी वेन डर डुसेन, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, एनरिक नोर्किया।