नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 6 दिसंबर को नवंबर 2022 के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ (Player of The Month) के लिए नामांकन की घोषणा की। इस नामांकन लिस्ट में दुनिया भर के पुरुष और महिला क्रिकेटरों का नाम शामिल है।
आईसीसी ने ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए 3 पुरुष और इतनी ही महिलाओं के नामों का खुलासा किया। वहीं, फैंस से उन्हें वोट करने के लिए भी कहा है। लेकिन, इसीबीच आईसीसी से एक बड़ी गड़बड़ हो गई जिस वजह से अब हर कोई उसे ट्रोल कर कर रहा है। फैन्स के साथ-साथ ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए चुनी गई एक महिला खिलाड़ी ने भी आईसीसी के मजे ले लिए हैं।
आईसीसी (ICC) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नवंबर 2022 के ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए पोलिंग लिंक पोस्ट किया। इस पोस्ट में तीन महिला क्रिकेटरों का फोटो सही लगा था। लेकिन, महिला क्रिकेटरों के तस्वीरों के नीचे पुरुष खिलाड़ियों के नाम लिखे गए थे। महिला क्रिकेटरों की तस्वीरों के नीचे इंग्लैंड के जोस बटलर सहित तीन पुरुष खिलाड़ियों के नाम लिखे थे। जिसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के साथ आदिल राशिद का नाम भी शामिल था।
Didn’t know me and @josbuttler were identical twins? pic.twitter.com/q3JBcwuAIG
— Sidra Amin (@SidraAmin31) December 6, 2022
मालूम हो कि, पुरुष खिलाड़ियों में जोस बटलर, आदिल राशिद और शाहीन अफरीदी हैं। वहीं, महिला खिलाड़ियों में पाकिस्तान की सिदरा अमीन (Sidra Ameen), थाईलैंड की नत्थाक्कन चंटम (Natthakan Chantam) और आयरलैंड की खिलाड़ी गैबी लुईस (Gaby Lewis) शामिल हैं। पाकिस्तान की खिलाड़ी सिदरा अमीन ने आईसीसी की यह गलतीतुरंत पकड़ ली और आईसीसी के मजे ले लिए।
Sidra! This is another stark contrast. Joe doesn’t have black hair.
— Rizwan Salim Badar (@rizwansbadar) December 6, 2022
Maro mjy maro icc pagla gya reee???
— Muhammad Aon Jazib (@jazib_aon) December 6, 2022
Also Didn’t know Shahid Afridi was that sexy ?? and Rashid was that cute???
— Kane Army DSZ (@DeepTakkar3) December 6, 2022
उन्होंने आईसीसी द्वारा किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट लिया और लिखा- “नहीं जानती थी कि मैं और जोस बटलर जुड़वां हैं।: सिदरा अमीन के इस पोस्ट पर अब फैन्स भी आईसीसी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।