CWC 2025 के टॉप 10 मोमेंट्स, फोटो- नवभारत डिजाइन
CWC Final Memorable Moments: रविवार को विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया। यह 47 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब था। भारतीय लड़कियों ने 47 साल के इंतजार के बाद यह खिताब जीतकर इतिहास रचा।
इस फाइनल में 87 रन बनाने और 2 अहम विकेट लेने वाली 21 साल की शेफाली वर्मा ‘प्लेयर ऑफ द फाइनल’ रहीं। इसीलिए कहा जा रहा है कि यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत है। मैच के ये टॉप 10 मोमेंट्स कई सालों तक याद रखे जाएंगे…….
ऐतिहासिक जीत के बाद, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर जब ट्रॉफी लेने पहुंचीं, तो वह खुशी से भांगड़ा करने लगीं। उन्होंने ट्रॉफी को टीम की तरफ करके जश्न मनाया, ठीक उसी तरह जैसे पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अक्सर करते हैं।
टीम इंडिया के इस जश्न में चोटिल खिलाड़ी प्रतिका रावल भी शामिल हुईं। बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर हुई प्रतिका रावल, व्हीलचेयर पर जीत का जश्न मनाने मैदान पर पहुंचीं। उन्होंने व्हीलचेयर से उठकर साथी खिलाड़ियों के साथ डांस भी किया। प्रतिका रावल ने इस टूर्नामेंट में 7 मैच खेलकर 308 रन बनाए थे।
देखा जाए तो फाइनल मैच के कई निर्णायक मोमेंट्स थे, लेकिन अमनजोत कौर के एक शानदार कैच ने मैच को भारत के पक्ष में मोड़ दिया।42वें ओवर में, दीप्ति शर्मा ने सेट बैटर और शतक लगा चुकीं साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट को पहली ही गेंद पर कैच कराया। लौरा वोल्वार्ट का कैच डीप मिड-विकेट पर अमनजोत कौर ने लपका। इस कैच की खास बात यह थी कि अमनजोत ने गेंद को तीन बार उछालकर (जगल करके) पकड़ा। इस विकेट के गिरते ही साउथ अफ्रीका की जीत की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गईं।
इससे पहले, अमनजोत कौर ने 10वें ओवर में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। रेणुका सिंह की गेंद पर उन्होंने तेजी से दौड़कर ताजमिन ब्रिट्ज को डायरेक्ट हिट मारकर रन आउट कर दिया था, जिससे साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा था और इसी से टीम इंडिया के जश्न का सिलसिला शुरू हुआ था।
मैच से पहले सिंगर सुनिधि चौहान ने राष्ट्रगान गाया और टीम इंडिया के लिए जीत की शुभकामना दी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्रॉफी प्रेजेंट की और मैच भी देखा। साथ ही टीम के सारे खिलाड़ियों से मिलकर जीत के लिए मैच के पहले ही शुभकामना दी थी।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, उनकी पत्नी रितिका, बेटी समायरा और वीवीएस लक्ष्मण भी फाइनल देखने पहुँचे थे। सभी लोग इस जीत के गवाह बने।
21वें ओवर में ओपनर शेफाली वर्मा, जब 57 रन पर खेल रही थीं, तो उनको जीवनदान मिला, जब सुने लुस की गेंद पर डीप मिड-विकेट पर अनेके बॉश ने उनका कैच छोड़ दिया था।
32वें ओवर में राधा यादव ने एक वैध गेंद पर 13 रन दिए, जिसमें नो-बॉल पर लगातार दो छक्के लगे।
32वें ओवर में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान, डीवाई पाटिल स्टेडियम में मौजूद फैंस ने भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए ‘वंदे मातरम’ गाया और मोबाइल की फ्लैश लाइट चालू कर ली।
यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर ने झूलन गोस्वामी को थमाई वर्ल्ड कप 2025 ट्रॉफी, …तो इसलिए छलक पड़े आंसू