
हार्दिक पंड्या और माहिका शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Hardik Pandya Engagement Rumors: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और मॉडल माहिका शर्मा के रिश्ते को लेकर बीते कुछ महीनों से लगातार चर्चा बनी हुई है। दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है और सोशल मीडिया पर आती उनकी तस्वीरों ने भी फैंस की दिलचस्पी बढ़ा दी है। अब एक नई तस्वीर सामने आई है जिसने इनकी इंगेजमेंट की अटकलों को और तेज कर दिया है।
हाल ही में हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं जिनमें उनके साथ माहिका शर्मा, बेटे अगस्त्य और उनके पेट्स नजर आ रहे थे। ये तस्वीरें किसी पूजा या परिवारिक कार्यक्रम के दौरान की प्रतीत हो रही थीं। इन्हीं फोटो में माहिका के हाथ में एक डायमंड रिंग दिखाई दे गई।
रिंग नजर आते ही सोशल मीडिया पर कयास शुरू हो गए कि शायद दोनों ने चुपचाप सगाई कर ली है। फैंस कमेंट कर पूछने लगे कि क्या हार्दिक और माहिका अब आधिकारिक तौर पर कपल बन चुके हैं। हालांकि, अब तक न तो हार्दिक और न ही माहिका ने इस रिंग को लेकर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है, जिससे अफवाहें और भी तेज हो गई हैं।
माहिका शर्मा और हार्दिक पंड्या के करीब होने की बातें पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं, लेकिन इन्हें पहली बार साथ देखा गया था 10 अक्टूबर 2024 को। दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ नजर आए थे, जहां मीडिया ने उनकी तस्वीरें कैद कर ली थीं। यही वह पल था जब इनके रिश्ते को लेकर चर्चा ने असली रफ्तार पकड़ी।
ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी साल 2024 में हार्दिक का नताशा स्टेनकोविक से तलाक हुआ था। तलाक के बाद से ही उनके निजी जीवन को लेकर कई खबरें सामने आती रही हैं, और माहिका के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियों ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें: बेटे को दुबई…तलाक के बाद मुश्किल में सानिया मिर्जा? शोएब मलिक से अलग होने पर छलका दर्द
माहिका के हाथ में दिखी रिंग ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। कई लोग इसे इंगेजमेंट का संकेत मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह सिर्फ एक एक्सेसरी भी हो सकती है। सच्चाई क्या है, इसका खुलासा तो तभी होगा जब दोनों में से कोई आधिकारिक बयान देगा।






