शतरंज ओलंपियाड (सौजन्य-एक्स)
बुडापेस्ट: शतरंज में भारत ने शानदार शुरूआत करके मेडल की ओर अपना एक कदम बढ़ा दिया है। जहां भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंदा और वैशाली ने अच्छी शुरूआत से इस बढ़त में अपनी भागीदारी निभाई।
भारतीय पुरूष टीम ने 45वें शतरंज ओलंपियाड में शानदार शुरूआत करते हुए मोरक्को को 4 . 0 से हराया, जबकि महिला टीम ने जमैका पर 3.5 .0.5 से जीत दर्ज की। विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर डी गुकेश ने पहले दौर से ब्रेक लिया है। शतरंज ओलंपियाड में आर प्रज्ञानानंदा ने शुरूआत करते हुए तिसिर मोहम्मद को हराया। विदित गुजराती, अर्जुन एरिगेसी और पी हरिकृष्णा ने भी अपने अपने मुकाबले जीते।
महिला वर्ग में आर वैशाली और तानिया सचदेव ने पहले टाइम कंट्रोल में ही जीत दर्ज कर ली जबकि दिव्या देशमुख को जीत के लिये पसीना बहाना पड़ा। वहीं वंतिका अग्रवाल ने ड्रॉ खेला। अन्य मुकाबलों में अमेरिका ने पनामा को 3.5 . 0.5 से हराया। ओपन वर्ग में 99 टीमों ने जीत के साथ शुरूआत करके दो दो अंक बनाये।
शतरंज ओलंपियाड में आर प्रज्ञानानंदा ने शुरूआत करते हुए तिसिर मोहम्मद को हराया। विदित गुजराती, अर्जुन एरिगेसी और पी हरिकृष्णा ने भी अपने अपने मुकाबले जीते।
Team India kicked off the Chess Olympiad with an incredible 4/4 victory over Morocco! 💪 A flawless performance by Pentala Harikrishna, Vidit Gujrathi, Arjun Erigaisi, and Praggnanandhaa Rameshbabu. 🔥
In the previous Olympiad they took home the bronze! 🥉 Will they exceed… pic.twitter.com/ESPCqXqJKO
— International Chess Federation (@FIDE_chess) September 11, 2024
प्रज्ञानानंदा ने मोरक्को के मोहम्मद को मात दी जबकि गुजराती ने ओखिर मेहदी पियरे को हराया। विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज एरिगेसी ने भी जाक एलबिलिया के खिलाफ अपना मुकाबला मजबूती से जीता। हरिकृष्णा को अनस मोसियाद ने चुनौती दी लेकिन खेल की उनकी गहरी समझ प्रतिद्वंद्वी पर भारी पड़ी। पुरूष टीम अगले दौर में आइसलैंड से खेलेगी।
यह भी पढ़ें- NZ vs AFG: लगातार चौथे दिन भी नहीं पड़ी एक भी गेंद, बारिश के कारण रद्द हुआ मैच
महिला वर्ग में वैशाली को एडानी क्लार्क के खिलाफ काले मोहरों से खेलते हुए कोई दिक्कत नहीं आई। डी हरिका को आराम दिया गया था। तानिया सचदेव ने भी गैब्रियला वाटसन पर आसानी से जीत दर्ज की। विश्व जूनियर बालिका चैम्पियन दिव्या ने रचेल मिलेर के खिलाफ बराबरी के मुकाबले में बाजी मारी।
वंतिका ने हालांकि रेहाना ब्राउन से ड्रॉ खेला। महिला वर्ग में 178 टीमें भाग ले रही हैं।
यह भी पढ़ें- महिला टी20 विश्व कप के लिए ICC ने किया टिकटों का ऐलान, इन्हें मिलेगी फ्री एंट्री
(एजेंसी इनपुट के साथ)