लामिन यामल (सौजन्यः एक्स)
बर्लिन: यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का फाइनल मैच रविवार को खेला जाना है। यह खिताबी जंग इंग्लैंड और स्पेन के बीज खेला जाएगा। यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है। जहां एक तरफ स्पेन अपनी मजबूत दावेदारी पेश करेगी, वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड भी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने की कोशिश करेगा। इस मैच में सबकी नजरें लमाइन यमल पर होगी।
ओलंपिक 1936 के लिए नाजियों द्वारा बनाए गए ऐतिहासिक स्टेडियम पर सभी की नजरें 17 बरस के लमाइन यमल पर होगी, जो 2008.12 के दौर के बाद पहली बार स्पेन को बड़े खिताब से एक जीत दूर ले आया है। स्पेन ने 2010 में विश्व कप और उसके बाद यूरो खिताब जीते थे।
इस बार जहां क्रिस्टियानो रोनाल्डो, काइलियान एमबाप्पे और इंग्लैंड के हैरी केन जैसे दिग्गज धराशायी हो गए, वहीं यमल का नाम हर फुटबॉलप्रेमी की जुबां पर है। सेमीफाइनल से पहले वह तीन गोल का सू्त्रधार रहा और फ्रांस के खिलाफ सेमीफाइनल में बेहतरीन शॉट पर गोल करके पूरे देश का नूरे नजर बन गया।
यह भी पढ़ें- नीदरलैंड्स को हराकर इंग्लैंड की हुई फाइनल में एंट्री, स्पेन से होगी अब खिताबी जंग
गत चैम्पियन इटली और 2022 में विश्व कप सेमीफाइनल खेलने वाली क्रोएशिया जैसी टीमों के रहते स्पेन ग्रुप में शीर्ष पर रहा । इसके बाद मेजबान जर्मनी और एमबाप्पे की फ्रांस को हराया। वैसे स्पेन की टीम इंग्लैंड को हलके में लेने की गलती नहीं करेगी। अभी तक अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सकी इंग्लैंड की टीम 1966 विश्व कप के बाद कोई बड़ा खिताब नहीं जीत सकी है।
इंग्लैंड के बाहर पहली बार फाइनल में पहुंची जेरेथ् साउथगेट की टीम के पास केन, जूड बेलिंघम, फिल फोडेन और बुकायो साका जैसे स्टार हैं। वहीं सेमीफाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ 90वें मिनट में कोच ने केन को बेंच पर भेजकर ओली वाटकिंस केा उतारने का मास्टर स्ट्रोक खेला और उसने आते ही विजयी गोल दाग दिया। अब देखना यह है कि रविवार को यमल के स्पेन के खिलाफ उनका संकटमोचक कौन बनता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)