यूरो कप 2024 के फाइनल में इंग्लैंड (सौजन्यः एक्स)
बर्लिन: यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप यानी यूरो कप 2024 के फाइनल में इंग्लैंड ने एंट्री कर ली है। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स को 2-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। अब यूरो कप के फाइनल में स्पेन और इंग्लैंड के बीच खिताबी जंग होगी, जो काफी रोमांचक हो सकती है।
दरअसल, बीती रात खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 2-1 हरा दिया। विदेश की जमीन पर ऐसा पहली बार हुआ है, जब इंग्लैंड की टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। टीम अब किसी बड़े टूर्नामेंट को जीतने के अपने 58 साल के इंतजार को खत्म करने के एक कदम और करीब पहुंच गई है। ऐसे में अब इंग्लैंड फाइनल को जीतकर खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगा। हालांकि उसके सामने स्पेन की कड़ी चुनौती है, जो रिकॉर्ड चौथी बार यह ट्रॉफी उठाने की हर मुमकिन प्रयास करेगा।
WE HAVE DONE IT 🤩 The #ThreeLions have reached the EURO final for a second time in a row… and in our history! pic.twitter.com/PrennWwZZF — England (@England) July 10, 2024
मैच की बात करें तो नीदरलैंड्स ने शुरुआत काफी शानदार की। मुकाबले के पहले दस मिनट में टीम ने दबदबा बनाए रखने की पूरी कोशिश की। जावी सिमंस ने इंग्लिश बॉक्स के बाहर अपने शानदार गोल के बाद डच को शुरुआती बढ़त दिलाई। सिमंस ने बॉक्स के बाईं ओर से गेंद उठाई शानदार गोल करने से पहले उसे पेनल्टी बॉक्स की ओर बढ़ाया था। लेकिन फिर नीदरलैंड्स अपनी इस गति को बनाए रखने में विफल रहे।
इंग्लैंड के हैरी केन ने ज्यादा बॉल पोजेशन रखना शुरू कर दिया और अधिक मौके बनाए। हैरी केन ने 18वें मिनट में बराबरी का गोल करने के बाद इंग्लैंड के लिए गोल किया। केन ने बॉल को बॉक्स के बाईं ओर रखा और भले ही डच गोलकीपर दाईं ओर कूद गया, लेकिन उसके पास शॉट को बचाने का कोई मौका नहीं था। उसके बाद ओली वॉटकिंस ने 91वें मिनट में गोल करके इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ 2-1 से शानदार जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें- कोपा अमेरिका के फाइनल में अर्जेंटीना की एंट्री, लियोनेल मेसी ने दागा इंटरनेशनल करियर का 109वां गोल
जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड ने लगातार दूसरी बार यूरो कप 2024 के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। इंग्लैंड की टीम ने इससे पहले 2020 के फाइनल में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन उस मुकाबले में टीम को इटली से हार का सामना करना पड़ा था।