प्रेम और निशा का रीयूनियन! बिग बॉस 19 में माधुरी दीक्षित की एंट्री, सलमान खान के साथ करेंगी डांस
Salman Madhuri Bigg Boss 19 WKV: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का आगामी ‘वीकेंड का वार’ (WKV) एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद खास और मनोरंजन से भरपूर होने वाला है। जहां एक तरफ घर के अंदर एविक्शन (elimination) को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, वहीं शो में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित मेहमान बनकर आ रही हैं।
माधुरी दीक्षित का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह शो के होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज साझा करती नजर आ रही हैं। फैंस इस खास एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि काफी समय बाद ये दोनों सितारे एक साथ स्क्रीन पर दिखेंगे।
माधुरी दीक्षित बिग बॉस 19 के ‘वीकेंड का वार’ में अपनी आगामी साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ का प्रमोशन करने आ रही हैं। यह सीरीज 19 दिसंबर से जियो प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी, जिसमें माधुरी एक साइको किलर की भूमिका में नजर आएंगी जो पुलिस की मदद करती है। माधुरी अपनी सीरीज के बारे में बात करेंगी और घर के सदस्यों से मजेदार बातचीत करेंगी।
ये भी पढ़ें- सेलिना जेटली की मीडिया से भावुक अपील, कहा- ‘प्लीज मेरे बच्चों की तस्वीरें इस्तेमाल न करें’
माधुरी दीक्षित का बिग बॉस 19 में आना फैंस के लिए एक ‘प्रेम’ और ‘निशा’ रीयूनियन जैसा है। माधुरी और सलमान खान ने 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया है, जिनमें ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन…!’ शामिल है। इस फिल्म में सलमान खान का नाम ‘प्रेम’ और माधुरी का नाम ‘निशा’ था। फैंस इस जोड़ी को एक बार फिर से स्क्रीन पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। दोनों की स्टेज पर होने वाली केमिस्ट्री और नोक-झोंक देखना काफी मजेदार होगा।
‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में इस बार घर से दो सदस्यों के बाहर होने की खबर है, जिसके चलते दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। डबल एविक्शन के अलावा, सलमान खान हमेशा की तरह घर के सदस्यों की क्लास लगाते नजर आएंगे और उनके गेमप्ले और आपसी रिश्तों पर टिप्पणी करेंगे। माधुरी दीक्षित के आगमन से यह एपिसोड एंटरटेनमेंट, सस्पेंस और पुरानी यादों का एक शानदार मिश्रण बन जाएगा।