धनश्री वर्मा (फोटो सोर्स- एक्स)
Chahal Dhanashree Divorce: बीते दो दिनों से सोशल मीडिया युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों से भरा हुआ है। बीते दिन खबर आई कि 20 मार्च को बाम्बे कोर्ट इनके तलाक मामले की सुनवाई करेगा। फिलहाल अब दोनों कानूनी रूप से अगल हो गए हैं। गौरतलब है कि धनश्री वर्मा का पेशा कोरियग्राफी है। वहीं, युजवेंद्र चहल एक क्रिकेटर हैं। इन दोनों की शादी साल 2020 में हुई थी।
आज 20 मार्च को धनश्री वर्मा जब कोर्ट की तरफ जा रही थी, तो उन्होंने मास्क लगाया हुआ था। इस दौरान धनश्री समेत युजवेंद्र चहल को देखने के लिए कोर्ट के बाहर कई लोग पहुंचे हुए थे। ऐसे में वहां पर मीडिया का भी जमावड़ा था। धनश्री के साथ कोर्ट जाते वक्त उनकी लीगल टीम भी मौजूद थी। ऐसे में जब धनश्री कोर्ट की तरफ जा रही थी, तो एक महिला उनका हाथ पकड़ कर कोर्ट की तरफ ले जा रही थी।
कोर्ट जाते वक्त पत्रकार के साथ कैमरामैन भी मौजूद थे। ऐसे में जब धनश्री अपनी गाड़ी से उतरी तो कई कैमरामैन उनकी फोटो लेने के लिए सामने आ गए। उनके आगे चलते हुए एक कैमरामैन अचानक से गिर गया। फिर धनश्री वर्मा एकदम से डरी हुई नजर आ रही थी। इस दौरान धनश्री एक कैमरामैन पर भी भड़क गई। उन्होंने कैमरामैन पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि, ‘क्या कर रहे हो यार।’
Dhanashree verma snapped at Family court ahead of her Divorce with husband Yuzvendra Chahal 🥹💔#YuzvendraChahal #dhanashreeverma pic.twitter.com/OZAZGnVi0R
— Bollywood World (@bwoodworld) March 20, 2025
खेल की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
हांलाकि इस वक्त तो धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो गया। लेकिन शादी के एक दो साल तक ये दोनों अपनी जिंदगी में काफी खुश थे। कई जगह इस जोड़े को स्पॉट किया जाता था। इन दिनों चहल और धनश्री एक दूसरे के साथ खुश थे। लेकिन साल 2023 से दोनों के रिश्तों में खटास होनी चालू हो गई। फिर साल 2025 की शुरुआत में इन्होंने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया। इसके अलावा अपनी-अपनी प्रोफाइल में एक दूसरे के साथ की फोटो भी डिलीट कर दी। तब साफ हो गया कि इन दोनों के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है।