WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नौ विकेट से हराया
RCB vs DC WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु में मुकाबला खेला गया। इस मैच में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया था। जिसके बाद आरसीबी ने एलिस पेरी की अर्धशतकीय पारी की वजह से 20 ओवर में कुल पांच विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट से जीत हासिल की है। जिसकी वजह से आरसीबी को लगातार घर में चौथी बार हार का सामना करना पड़ा।
Successive Games Dominated! 👊
Delhi Capitals are through to the playoffs with a commanding 9️⃣-wicket win 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/pTL9a8wDJL#TATAWPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/BIgfZ8O8LB
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 1, 2025
चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में आरसीबी को हराते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की कर ली है। डीसी ने जवाब में 15.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें शफाली वर्मा ने 80 रनों की नाबाद पारी खेली और उनका साथ जेस जोनासेन ने 61* रन की पारी खेलते हुए जीत दर्ज की। डीसी ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जो कि सही साबित हुआ। वहीं दूसरी टीम यानी आरसीबी के लिए एलिस पेरी के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी आरसीबी ने दूसरे ओवर में ही कप्तान स्मृति मंधाना का विकेट गंवा दिया। उन्होंने सिर्फ 9 रन ही बना पाए। जिसके बाद डैनी वायट हॉज ने 21 रन बनाकर टीम को 50 रन की पानी पूरी करवाई। उसके बाद राघवी बिष्ट ने एलिस पेरी के साथ 66 रन की पार्टनरशिप की। राघवी ने 32 गेंद पर सिर्फ 33 रन बनाए। वहीं ऋचा घोष ने 5, कनिका अहूजा ने 2 और जॉर्जिया वेयरहम ने 12 रनों की पारी खेली। दिल्ली से शिखा पांडे और एन चरणी ने 2-2 विकेट लिए और मैरिजान कैप ने भी 1 विकेट लिया।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली कैपिटल्स 148 रन का टारगेट पूरा करने के लिए मैदान उतरी लेकिन तीसरे ओवर में ही कप्तान मेग लैनिंग ने विकेट गंवा दिया। जिसके बाद शेफाली वर्मा ने जेस जोनासेन के साथ पार्टनरशिप करके 15.3 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। शेफाली ने 43 गेंद पर 80 रन बनाए और जेस जोनासेन ने 38 गेंद पर 61 रन बनाए। वहीं आरसीबी से इकलौता विकेट रेणुका सिंह ठाकुर ने ही लिया।