भारतीय पहलवान (सोर्स-सोशल मीडिया)
पेरिस: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट की किस्मत पर फैसला एक बार फिर टल गया है। पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) में अपील करने वाली विनेश फोगाट का इंतजार और बढ़ गया है। विनेश ने अपने लिए रजत पदक की मांग को लेकर अपील की थी, जिस पर 9 अगस्त को सुनवाई भी हुई और उसी शाम फैसला आना था लेकिन इसे फिर 10 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया। 10 अगस्त को भी फैसला नहीं आया और फैसले के लिए 13 अगस्त की तारीख तय की गई थी, लेकिन अब एक बार फिर CAS ने इसे 3 दिन के लिए टाल दिया है।
कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन (CAS) के तदर्थ प्रभाग ने मंगलवार को भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की पेरिस ओलंपिक में फाइनल से पहले अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील पर फैसला फिर 16 अगस्त तक स्थगित कर दिया। CAS को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मंगलवार को फैसला सुनाना था लेकिन इसे फिर तीसरी बार टाल दिया गया। इससे 29 वर्षीय भारतीय पहलवान का इंतजार बढ़ गया है।
यह भी पढें:- अरशद नदीम को पंजाब सरकार ने तोहफे में दी कार, एक करोड़ रुपये देकर किया सम्मानित
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन के तदर्थ प्रभाग के अध्यक्ष ने विनेश फोगाट बनाम यूनाईटेड विश्व कुश्ती (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति मामले में एकमात्र मध्यस्थ डॉ. एनाबेले बेनेट को अपना फैसला सुनाने के लिए शुक्रवार 16 अगस्त 2024 पेरिस समय के अनुसार शाम छह बजे तक अनुमति दी है।
पिछले मंगलवार को जापान की युई सुसाकी के खिलाफ जीत सहित तीन जीत के साथ महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली विनेश को अंतत: स्वर्ण पदक जीतने वाली अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ खिताबी मुकाबले से बाहर कर दिया गया क्योंकि सुबह वजन करते समय उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया।
यह भी पढें:- 2036 ओलंपिक की मेज़बानी कर सकता है भारत, बोले- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
इस पहलवान ने पिछले बुधवार को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में इस फैसले के खिलाफ अपील की और मांग की कि उसे क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमेन लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक दिया जाए। लोपेज सेमीफाइनल में विनेश से हार गई थी लेकिन बाद में भारतीय पहलवान को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद उन्हें फाइनल में जगह मिली। अयोग्य ठहराए जाने के एक दिन बाद विनेश ने खेल से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि उसके पास खेल जारी रखने की ताकत नहीं है। हालांकि दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों ने इस 29 वर्षीय पहलवान का समर्थन किया है जो अपने तीसरे ओलंपिक खेलों में भाग ले रही थी।
-एजेंसी इनपुट के साथ