क्रेग एर्विन (फोटो-सोशल मीडिया)
Injured Ervine ruled out of Sri Lanka ODIs: जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज की शुरुआत आज 29 अगस्त से हो रही है। हालांकि मुकाबले शुरू होने से पहले जिम्बाब्वे को एक बड़ा झटका लगा है। कप्तान क्रेग एर्विन चोट के कारण इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं इस सीरीज में सीन विलियम्स को कप्तान बनाया गया है।
क्रेग एर्विन पिंडली की चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हुए हैं। गुरुवार को एमआरआई रिपोर्ट में एर्विन की पिंडली में चोट के बारे में पता चला। इसके बाद उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा। क्रेग एर्विन का बाहर होना बड़ा झटका है। वो कप्तान के साथ-साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी है, जो अपनी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं।
40 साल के एर्विन ने अब तक 128 वनडे मैचों में 4 शतक और 23 अर्धशतक लगाते हुए 3600 रन बनाए हैं। एर्विन की जगह ब्रेंडन टेलर को टीम में शामिल किया गया है। टेलर की वापसी 4 चार बाद हो रही है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे 2021 में खेला था।
ब्रेंडन टेलर को आईसीसी ने मैच फिक्सिंग के संपर्क में आने की सूचना ना देने के कारण जनवरी 2022 में बैन कर दिया था। साढ़े तीन साल के बैन के बाद टेलर वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने टेस्ट में वापसी की। 39 साल के ब्रेंडन टेलर का वनडे करियर शानदार रहा है। 205 वनडे में 11 शतक और 39 अर्धशतक लगाते हुए 6684 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 145 रन है।
यह भी पढ़ें: हरभजन और श्रीसंत के थप्पड कांड का वीडियो 18 साल बाद पहली बार आया सामने, देखें पूरा सच
दो मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज 29 अगस्त को और दूसरा मुकाबला 31 अगस्त को होगा। वहीं वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। वहीं 7 सितंबर से तक तीन मैच खेले जाएंगे। उसके बाद श्रीलंका की टीम दुबई के लिए रवाना होगी। जहां उसे एशिया कप खेलना है। एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है।
बेन करन, ब्रायन बेनेट, ब्रेंडन टेलर, सिकंदर रज़ा, सीन विलियम्स (कप्तान), क्लाइव मैडेवेरे, वेस्ली माधेवेरे, ब्रैड इवांस, टोनी मुनयोंगा, जॉनाथन कैंपबेल, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, ट्रेवर ग्वांडू, न्यूमैन न्यामुरी, अर्नेस्ट मासुकु