अफगानिस्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में रनों की बारिश हो रही है। जिम्बाब्वे ने इस टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए 586 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया। वहीं अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने तीसरे दिन के खेल में कोई विकेट गिरने नहीं दिया और 2 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए।
रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यहां एक भी विकेट नहीं गिरने दिया। रहमत शाह 231 रन बनाकर खेल रहे हैं। यह अफगानिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रखने वाले शाहिदी 141 रन पर खेल रहे हैं और अपने दूसरे दोहरे शतक की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं।
𝐎𝐧𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐑𝐞𝐜𝐨𝐫𝐝 𝐁𝐨𝐨𝐤𝐬! 📚@RahmatShah_08 and @Hashmat_50's 361* runs partnership is the highest stand for any wicket in test cricket for Afghanistan. 🙌🤝#AfghanAtalan | #ZIMvAFG | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/147KCA5xW4
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 28, 2024
इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अभी तक 361 रन जोड़ लिए हैं जो अफगानिस्तान की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। रहमत दोहरा शतक पूरा करने वाले अफगानिस्तान के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 416 गेंद का सामना करके 23 चौके और तीन छक्के लगाए हैं। शाहिदी की 276 गेंद की पारी में 16 चौके शामिल हैं।। अफगानिस्तान अब जिम्बाब्वे से 161 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 586 रन बनाए थे।
यह टेस्ट क्रिकेट में 26वां अवसर है जबकि किसी मैच में पूरे दिन एक भी विकेट नहीं गिरा। पिछली बार ऐसा 2019 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में हुआ था। जिम्बाब्वे में पहली बार ऐसा हुआ है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। जिम्बाब्वे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार हुआ है। सबसे पहले 1995 में पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ग्रांट फ्लावर, एंडी फ्लावर और गाय व्हिटल ने एक ही मैच में शतक लगाया था। इसके बाद साल 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ट्रेविस ग्रिपर, एंडी फ्लावर और क्रेग विशार्ट ने भी तीन शतक लगाए थे। अब पूरे 23 साल के बाद जिम्बाब्वे के तीन बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं।