अफगानिस्तान टीम (सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम ने वनडे सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा जमाया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। उसके बाद अफगानिस्तान ने दोनों मुकाबले जीतकर जिम्बाब्वे को पटखनी दी है।
हरारे में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत खराब रही। जॉयलॉर्ड गंबी महज 3 रन बनाकर ही आउट हो गए। उसके बाद बेन करन 12 रन बनाकर चलते बने। क्रेग एर्विन 5 रन पर आउट हो गए। जिम्बाब्वे ने 24 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। शॉन विलियम्स ने 60 रन बनाकर जिम्बाब्वे को कुछ हद तक संभाला। उसके अलावा सिंकदर रजा ने 13 और रिचर्ड एन्गरावा ने 10 रन बनाए। 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सके। जिम्बाब्वे की टीम 30.1 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है। अफगानिस्तान के लिए ए एम गजनफर ने 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं राशिद खान ने 38 रन देकर 3 विकेट लिए। फरीद अहमद ने 1 और अजमतउल्लाह ओमरजई ने 1 विकेट लेकर जिम्बाब्वे को जल्दी समेट दिया।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 26.5 ओवर में 2 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। अफगानिस्तान के लिए सेदिकुल्लाह अटल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 रनों की पारी खेली। वहीं अब्दुल मलिक ने 29, रहमत शाह ने 17 और हशमतउल्लाह शहीदी ने 20 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ जिम्बाब्वे ने सीरीज को 2-0 से जीत लिया। जिम्बाब्वे के लिए रिचर्व एन्गरावा ने 1 और ट्रेवर ग्वांडू ने 1 विकेट चटकाए।
अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 सीरीज से खेलना शुरू किया। जिम्बाब्वे में खेले गए टी20 सीरीज में अफगानिस्तान ने 2-1 से जीत हासिल की। वहीं वनडे सीरीज में 2-0 से जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।